Police Arrest Seven Accused in Separate Cases Distribution of Tricycles to Disabled अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तार, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Arrest Seven Accused in Separate Cases Distribution of Tricycles to Disabled

अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तार

अगिआंव में पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। अजीमाबाद थाना पुलिस ने पूर्व की मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को जेल भेजा। इसके अलावा, जगदीशपुर में 15 दिव्यांगों को बैट्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग मामलों में सात गिरफ्तार

अगिआंव, संवाद सूत्र। अलग-अलग मामलों में दो थाना क्षेत्रों से पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व की मारपीट के मामले में कोर्ट की ओर से कुर्की के लिए जारी किये गये इश्तेहार के बाद अजीमाबाद थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नरियाडीह गांव के रहने वाले जटेश्वर चौधरी, कटेसर चौधरी व शंभु चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नारायणपुर थाना पुलिस ने चार वारंटियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 15 दिव्यांगों में बैट्री संचालित ट्राइसाइकिल संग हेलमेट वितरित जगदीशपुर। जगदीशपुर बुनियाद केंद्र परिसर में सोमवार को 15 दिव्यांगों के बीच बैट्री संचालित हेलमेट संग ट्राई साइकिल वितरित किया गया। केंद्र के प्रबंधक अरविंद कुमार ने सभी को हेलमेट पहनाकर साइकिल को बेहतर तरीके से चलाने व चार्ज करने के तरीके बता चाबी देकर रवाना किया गया। ट्राईसाइकिल पाने वालों में जगदीशपुर की प्रमिला कुमारी, सनी कुमार, संजय यादव, रामेश्वर सिंह, शाहपुर के लक्ष्मण पांडे, मोहम्मद वकील, पीरो के राजकुमार सिंह, राजू कुमार, देवेंद्र कुमार राम, महेंद्र पासवान, तरारी के बुधराम साह, मोहम्मद खलील अंसारी, गुप्तेश्वर सिंह, पुनवासी चौधरी और गंगा दयाल राम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।