लूट के मामले में फरार अभियुक्तों के घर चिपकाया गया इश्तेहार
अब कुर्की की बारी, पीरो के ओझवलिया और स्नेही टोला में चिपकाया गया इश्तेहार भोजपुर के इमादपुर थाने की पुलिस ने लूट मामले में फरार दो अभियुक्तों के घरों प

अब कुर्की की बारी कोर्ट के आदेश पर इमादपुर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई पीरो के ओझवलिया और स्नेही टोला में चिपकाया गया इश्तेहार आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के इमादपुर थाने की पुलिस ने लूट मामले में फरार दो अभियुक्तों के घरों पर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया। कोर्ट के आदेश पर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इमादपुर थाने की पुलिस ने पीरो थाना क्षेत्र के स्नेही टोला और ओझवलिया गांव निवासी अभियुक्तों के घरों पर इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पीरो थाना क्षेत्र के स्नेही टोला गांव निवासी मनोहर कुमार उर्फ मोहन और उसी थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी अमरजीत कुमार उर्फ अमरजीत यादव के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया है। दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर इश्तेहार चिपकाये जाने की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष के अनुसार 21 फरवरी 2024 को अपराधियों ने इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र में लूटपाट की थी। इसे लेकर तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी गौतम कुमार की पत्नी सीएसपी संचालक विभा कुमारी की ओर से इमादपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अगिआंव बाजार थाना पुलिस की ओर से लूटकांड में पीरो थाना क्षेत्र के स्नेही टोला निवासी कौशल किशोर चौधरी के पुत्र संदीप चौहान उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ में बिहटा सीएसपी केंद्र में लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी थी। घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों का नाम भी बताया था। इसके बाद से ही दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। इसे देखते हुए कोर्ट में इश्तेहार की अर्जी दी गई थी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद दोनों अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपका दिया गया। इसके बाद भी अभियुक्तों की ओर से सरेंडर नहीं किया गया, तो कुर्की की कार्रवाई शुरू की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।