ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापीरो नपं : अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने पर बढ़ी सरगर्मी

पीरो नपं : अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने पर बढ़ी सरगर्मी

अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने के बाद पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है। मुख्य पार्षद के दावेदार लगातार वार्ड पार्षदों के सम्पर्क में...

पीरो नपं : अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने पर बढ़ी सरगर्मी
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 30 Nov 2020 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अविश्वास प्रस्ताव की तिथि तय होने के बाद पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है। मुख्य पार्षद के दावेदार लगातार वार्ड पार्षदों के सम्पर्क में हैं। वार्ड पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में करने को ले हर तरह के जुगत लगाये जा रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले नौ वार्ड पार्षदों की ओर से मुख्य पार्षद पद के लिए चयनित वार्ड पार्षद के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। अंदर ही अंदर तैयारी चल रही है। मुख्य पार्षद के दावेदार लगातार सम्पर्क बनाये हुए हैं। मुख्य पार्षद हदीशन खातून की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वार्ड पार्षदों को गोलबंद करने की पूरी कोशिश की जा रही है। अविश्वास प्रस्ताव लाने में वार्ड पार्षद हर हाल में मुख्य पार्षद हदीशन खातून को अपदस्थ करने का जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। चौक-चौराहों पर मुख्य पार्षद की रेस में शामिल वार्ड पार्षदों के नाम पर मुहर नहीं लग पा रही है।

17 वार्ड पार्षदों में से 9 का अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर

पीरो नगर पंचायत के कुल 17 वार्ड पार्षदों में से नौ वार्ड पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर है। ये नौ पार्षद अपने आप को गोलबंद बता रहे हैं। मुख्य पार्षद हदीशन खातून का कहना है कि वे वार्ड पार्षदों से लगातार सम्पर्क में हैं और उनकी कुर्सी को किसी प्रकार का खतरा नजर नहीं आ रहा है। वार्ड पार्षदों ने उनकी कुर्सी पर पहले भी भरोसा जताया था और बदली परिस्थिति में भी साथ हैं।

दो वार्ड पार्षदों पर दोनों खेमे की नजर

सत्रह वार्ड पार्षदों में से दो वार्ड पार्षदों पर दोनों खेमे की नजर है। अविश्वास प्रस्ताव लाने वाला खेमा दमखम के साथ लगा है। दावा किया है कि मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव हर हाल में पारित होगा और तब उनके खेमे का ही सदस्य मुख्य पार्षद की कुर्सी पर काबिज होगा। वहीं मुख्य पार्षद का खेमा भी अपनी कुर्सी बचाने को आश्वस्त है।

आचार संहिता लगने के एक दिन पहले आया था अविश्वास प्रस्ताव

विरोधी खेमे की ओर से विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के एक दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। तब कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने विभाग से मार्गदर्शन लिये जाने का हवाला दिया था। चुनाव के दौरान अविश्वास प्रस्ताव को ले तिथि निर्धारित नहीं हो पायी। चुनाव परिणाम आने के बाद दो दिसंबर के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराया जाना है। अविश्वास प्रस्ताव को ले एसडीओ और एसडीपीओ को जानकारी दे दी गयी है।

इन पार्षदों पर ही दारोमदार

पीरो नगर पंचायत के 17 वार्ड पार्षदों पर ही सारा दारोमदार है। वार्ड नं 1 से संतोष कुमार, वार्ड नं 2 से मीना देवी, वार्ड नं 3 से नेसार अहमद, वार्ड नं 4 से शाहंशाह खान, वार्ड नं 5 से सरफराज खान, वार्ड नं 6 से अफरोज आलम उर्फ लड्डू खान, वार्ड नं 7 से चिंतामणि गुप्ता, वार्ड नं 8 से शारदा देवी, वार्ड नं 9 से मीरा देवी, वार्ड नं 10 से पंचरत्नी देवी, वार्ड नं 11 से सविता देवी, वार्ड नं 12 से जितेन्द्र सिंह, वार्ड नं 13 से मुन्नी खातून, वार्ड नं 14 से हदीशन खातून, वार्ड नं 15 से जसीम खान, वार्ड नं 16 से फैयाज खान और वार्ड नं 17 से सुभाष राम वार्ड पार्षद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें