पीरो : ड्रेनेज सिस्टम को कारगर करने में जुटा नगर परिषद् प्रबंधन
फोटो कैप्सन 4 : लखनऊ से आयी एजेंसी के साथ पीरो में नगर परिषद् के कर्मी और वार्ड पार्षद। जसज ज ज ज जज ज ज ज ...

पीरो, संवाद सूत्र
पीरो नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को हाइटेक करने में पीरो नगर परिषद् प्रबंधन जुट गया है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार की देखरेख में वार्ड पार्षदों और लखनऊ से आयी एजेंसी ने सोमवार को 26 वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना किया। वार्ड पार्षदों की ओर से जलजमाव वाले जगह की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वार्ड पार्षद और नगरवासियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लखनऊ से आयी एजेंसी ने समेकन किया। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी लखनऊ के पीडी कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है। सात दिन के सर्वे के बाद आउट सोर्सिंग एजेंसी नगर परिषद् को डीपीआर उपलब्ध करायेगी और तब जाकर ड्रेनेज सिस्टम को हाइटेक किया जायेगा। जानकारी के अनुसार सर्वे करने वाली कंपनी को भुगतान सर्वे का काम पूरा होने के बाद किया जाना है। डॉ सुजीत कुमार के अनुसार एजेंसी की सात सदस्यीय टीम काम कर रही है। ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने से लेकर जलजमाव से हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिये काम किया जाना है। डीपीआर बनने के बाद विभाग को प्रस्ताव नगर परिषद् से भेजा जायेगा और तकनीकी के साथ-साथ प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ड्रेनेज सिस्टम हाइटेक हो जायेगा।
----------
