ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापीरो : ड्रेनेज सिस्टम को कारगर करने में जुटा नगर परिषद् प्रबंधन

पीरो : ड्रेनेज सिस्टम को कारगर करने में जुटा नगर परिषद् प्रबंधन

फोटो कैप्सन 4 : लखनऊ से आयी एजेंसी के साथ पीरो में नगर परिषद् के कर्मी और वार्ड पार्षद। जसज ज ज ज जज ज ज ज ...

पीरो : ड्रेनेज सिस्टम को कारगर करने में जुटा नगर परिषद् प्रबंधन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आराMon, 25 Sep 2023 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पीरो, संवाद सूत्र
पीरो नगर परिषद क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम को हाइटेक करने में पीरो नगर परिषद् प्रबंधन जुट गया है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार की देखरेख में वार्ड पार्षदों और लखनऊ से आयी एजेंसी ने सोमवार को 26 वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना किया। वार्ड पार्षदों की ओर से जलजमाव वाले जगह की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वार्ड पार्षद और नगरवासियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लखनऊ से आयी एजेंसी ने समेकन किया। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी लखनऊ के पीडी कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है। सात दिन के सर्वे के बाद आउट सोर्सिंग एजेंसी नगर परिषद् को डीपीआर उपलब्ध करायेगी और तब जाकर ड्रेनेज सिस्टम को हाइटेक किया जायेगा। जानकारी के अनुसार सर्वे करने वाली कंपनी को भुगतान सर्वे का काम पूरा होने के बाद किया जाना है। डॉ सुजीत कुमार के अनुसार एजेंसी की सात सदस्यीय टीम काम कर रही है। ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने से लेकर जलजमाव से हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिये काम किया जाना है। डीपीआर बनने के बाद विभाग को प्रस्ताव नगर परिषद् से भेजा जायेगा और तकनीकी के साथ-साथ प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद ड्रेनेज सिस्टम हाइटेक हो जायेगा।

----------

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े