PhD Students Awarded Certificates at Veer Kunwar Singh University Ceremony पीएचडी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPhD Students Awarded Certificates at Veer Kunwar Singh University Ceremony

पीएचडी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

आरा, निज प्रतिनिधि। जंतु विज्ञान विभाग में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। मौके समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 16 Sep 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
पीएचडी कोर्स वर्क  के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पीएचडी कोर्स वर्क 2022 के विद्यार्थियों को अंक पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. फरीदा बानो ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं आगामी शोध कार्य के लिए प्रेरित किया। कहा कि शोध केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। यह प्रमाण पत्र विद्यार्थियों की शोध यात्रा की शुरुआत है। इस अवसर पर प्रो दिनानाथ पंडित एवं डॉ. अमित प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को शोध के प्रति समर्पण बनाए रखने की प्रेरणा दी। शोधार्थी शैला खान, अनामिका कुमारी, मृत्युंजय कुमार, शगुफ्ता परवीन, राफत जहां, नूर सभा अली, शिल्पा कुमारी, नवदीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, अमृता कुमारी आदि मौजूद थीं। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।