ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरालो वोल्टेज से बिहिया में लोगों को परेशानी

लो वोल्टेज से बिहिया में लोगों को परेशानी

नगर में 15 दिनों से बिजली अप डाउन होने से बिहियावासी को काफी परेशानी झेल रहे हैं। गर्मी के मौसम उपभोक्ताओं को जीना मुश्किल हो गया है। इसको ले कई बार विभाग को समस्या को लेकर सूचना भी दिया गया। इसके...

लो वोल्टेज से बिहिया में लोगों को परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 23 May 2018 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में 15 दिनों से बिजली अप डाउन होने से बिहियावासी को काफी परेशानी झेल रहे हैं। गर्मी के मौसम उपभोक्ताओं को जीना मुश्किल हो गया है। इसको ले कई बार विभाग को समस्या को लेकर सूचना भी दिया गया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं के घरो में पंखा और लाइट सही तरीके से नहीं चल रहा है। अप डाउन वोल्टेज होने से टीवी, फ्रीज, वाशिंग, मोबाइल व मोटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक समान जल जा रहा है। विभिन्न घरों के ट्यूब लाइट, पंखा जलकर खराब हो गया है। अब हाई वोल्टेज व लो वोल्टेज का समस्या बन गया है। सरकारी कार्यालयों में भी वोल्टेज अप डाउन होने से काम करने में परेशानी हो रही है। सबसे अधिक समस्या नगर के वार्ड आठ, सात, तेरह में है।

वार्ड 13 के निवासी राजीव रंजन का कहना है कि अचानक हाई वोल्टेज तो कभी कम होने से ट्यूब लाइट जल गया। वार्ड आठ निवासी राजू कुमार ने बताया कि लो वोल्टेज होने से मोटर नही चल रहा है, जिससे गर्मी के मौसम में पानी मिलना मुश्किल हो गया है। वहीं जेई कन्हैया राम ने बताया कि लो व हाई वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए कंपनी को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें