ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापेंडिंग रिजल्ट फाइनल परीक्षा में बना रोड़ा, फिर बढ़ी तिथि

पेंडिंग रिजल्ट फाइनल परीक्षा में बना रोड़ा, फिर बढ़ी तिथि

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के छात्र-छात्राओं के परिणाम में...

पेंडिंग रिजल्ट फाइनल परीक्षा में बना रोड़ा, फिर बढ़ी तिथि
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 24 Sep 2020 11:11 AM
ऐप पर पढ़ें

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के छात्र-छात्राओं के परिणाम में करीब छह महीने बाद भी सुधार नहीं हो सका है। त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर विद्यार्थी लगातार कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस का चक्कर लगा रहे हैं। स्थिति यह है कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट सुधार नहीं होने के कारण पार्ट थर्ड की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो रही है। बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ही बढ़ाई जा रही है। विद्यार्थियों का कहना है कि रिजल्ट में सुधार नहीं होने से वे पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 के परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। रिजल्ट सुधार को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन अब तक रिजल्ट हाथ नहीं लगा। अगर इस बार भी रिजल्ट नहीं सुधरा तो कॅरियर एक साल पीछे चला जायेगा।

अप्रैल माह में जारी हुआ था पार्ट टू का रिजल्ट

मालूम हो कि स्नातक पार्ट टू का रिजल्ट लॉक डाउन में ही अप्रैल माह में जारी किया गया था, लेकिन अब तक विद्यार्थियों का पेंडिंग रिजल्ट का निष्पादन नहीं हो पाया है। पहले तो रिजल्ट सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया, लेकिन ऑफलाइन आवेदन भी जमा हुए हैं। विद्यार्थियों की शिकायत है कि उनके आवेदन पर विचार नहीं हो रहा है। सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी रिजल्ट नहीं सुधरा। परिणाम में कब सुधार होगा, इसकी कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। अब तक सैकड़ों विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है। इधर, पार्ट टू के अलावा पिछले सत्र के रिजल्ट की त्रुटि भी दूर नहीं हो पाई है। नोडल सेंटर से जुड़े रिजल्ट सुधार को लेकर परीक्षा विभाग कॉपी की खोजबीन कर मार्क्स फाइल तैयार कर रहा है।

रिजल्ट में इस तरह की त्रुटि

बता दें कि पेंडिंग रिजल्ट में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित तो कुछ का अंक नहीं चढ़ पाने के कारण काफी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया। विवि प्रशासन के अनुसार परिणाम में सुधारने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, कुछ छात्रों का रिकॉर्ड नोडल सेंटर के कॉलेजों से मंगाया जाना है। इसके बाद ही परिणाम में सुधार होगा, क्योंकि पूर्व में बनाये गये नोडल सेंटर के गलती के कारण भी कुछ रिजल्ट पेंडिंग हैं। इधर, कई कॉलेजों के विद्यार्थी कम अंक मिलने से पार्ट टू में प्रोमोट हो गये हैं। इनके द्वारा रिटोटलिंग और कॉपी की फिर से जांच कराने की मांग को ले आवेदन दिया गया है। परीक्षा विभाग का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर रिजल्ट में सुधार किया जा रहा है।

बार-बार बढ़ाई जा रही फॉर्म भरने की तिथि

जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट अभी पेंडिंग है, वे तृतीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों कि संख्या भी सैकड़ों में हैं। इसलिए परीक्षा विभाग बार-बार तिथि विस्तारित कर रहा है ताकि सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकें। मालूम हो कि पार्ट थर्ड का परीक्षा फॉर्म वैसे ही छात्र भर सकते हैं, जिनका पार्ट वन और टू क्लीयर है। जबकि पेंडिंग रिजल्ट की संख्या सैंकड़ों में है। इधर, पिछले दिनों रिजल्ट सुधार के लिए छात्र संगठनों ने हंगामा भी किया था।

स्नातक पार्ट थर्ड के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे 15 अक्टूबर तक

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण और रिजल्ट पेंडिंग के मद्देनजर स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2017-20 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब 15 अक्टूबर तक विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम ने बताया कि कोरोना संक्रमण, आवागमन में दिक्कत और पेंडिंग रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए तिथि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि पूर्व में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 25 सितंबर तक सुनिश्चित की गई थी। बढ़ी तिथि से छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी नहीं होगी। मालूम हो कि परीक्षा फार्म स्नातक पार्ट वन और सेकंड में उत्तीर्ण छात्र-छात्रएं ही परीक्षा भरेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अक्टूबर माह में रिजल्ट सुधार के बाद पार्ट थर्ड के फाइनल वर्ष की परीक्षा ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें