ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापटना-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन के लिए हटेंगे मंदिर

पटना-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन के लिए हटेंगे मंदिर

पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर से कायमनगर के बीच बन रहे फोरलेन का जायजा भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने लिया। इस दौरान...

पटना-बक्सर निर्माणाधीन फोरलेन के लिए हटेंगे मंदिर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 17 Jul 2020 11:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना-बक्सर फोरलेन के कोईलवर से कायमनगर के बीच बन रहे फोरलेन का जायजा भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 84 व 30 के भूमि अधिग्रहण व कार्य की प्रगति को ले कायमनगर से लेकर कोईलवर ब्रिज तक की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कायमनगर और गीधा में कैम्प लगाकर मुआवजा राशि का वितरण करने का आदेश भूअर्जन पदाधिकारी को दिया। कोईलवर के सीओ को आदेश देते डीएम ने गीधा के विश्वकर्मा मंदिर और कुल्हड़िया के शिव मंदिर को पास के किसी मंदिर में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया, ताकि सड़क के चौड़ीकरण का कार्य बाधित न हो सके। कोईलवर में बन रहे अंडरपास का कार्य सुचारू रूप से जल्द पूरा कराए जाने को ले उन्होंने बीडीओ वीरबहादुर पाठक को आदेश देते कहा कि बड़ी गाड़ियों को छपरा रोड के रास्ते व छोटे गाड़ियों को थाना मोड़ की तरफ से मोड़ दिया जाए ताकि निर्माण कार्य जल्द से जल्द सम्पन्न हो सके। कायमनगर से कोईलवर ब्रिज तक निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य में लगी कंपनी को जमीन की उपलब्धता देख जल्द कार्य सम्पन्न कराए जाने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि जल्द ही सभी जमीन के मुआवजे को ले कैम्प लगाया जाएगा और किसानों को उनका वाजिब दाम प्रदान किया जायेगा। कोईलवर में नये पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित कंपनी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और जल्द से जल्द कार्य सम्पन्न कराने को निर्देश दिये। मौके पर पीएनसी-एसपी सिंगला संयुक्त उपक्रम के प्रोजेक्ट हेड मनीष सिंह, पीएनसी इंफ्राटेक के महाप्रबंधक आरवाई राकेश , एसपी सिंगला के परवीर राठौर व केके शाही समेत कई अधिकारियों की उपस्थिति रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें