ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरासरकार के रैवये खिलाफ पंच-सरपंचों का धरना- प्रदर्शन

सरकार के रैवये खिलाफ पंच-सरपंचों का धरना- प्रदर्शन

भोजपुर जिला मुख्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय सरपंच संघ के बैनर तले जिले के पंच-सरपंच व उपसरपंचों ने धरना दिया व प्रदर्शन किया। इस क्रम में अखिलेश बाबा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी...

सरकार के रैवये खिलाफ पंच-सरपंचों का धरना- प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 25 Sep 2018 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर जिला मुख्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय सरपंच संघ के बैनर तले जिले के पंच-सरपंच व उपसरपंचों ने धरना दिया व प्रदर्शन किया। इस क्रम में अखिलेश बाबा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश बाबा ने कहा कि सरकार सरपंचों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राज्य में अब तक कई सरपंच की हत्या कर दी गई और कई लोगों पर जानलेवा हमला भी किया गया। वहीं दूसरी तरफ कई सरपंचों को झूठे मुकदमों में फंसा दिया गया। इसके बावजूद सरकार द्वारा सरपंचों की सुरक्षा के लिए कोई कारगर पहल अब तक नहीं की गयी है। सरपंच द्वारा किये गये फैसलों को लागू करवाने का कोई प्रबंध भी सरकार नहीं करवा रही है। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जान-बूझकर सरपंचों को परेशान कर रहा है। ग्राम कचहरी के लिए निर्गत की गई राशि देने में प्रखंड के पदाधिकारी जान-बूझकर सरपंचों को परेशान कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरपंच के जिलाध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सरपंच के बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश बाबा व विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएम से मिलकर 21 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान संतोष पाठक,विजय कुमार सिंह, अभिराम सिंह, इंद्रजीत सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुमित्रा देवी, बच्चा दुबे, दिनेश पांडे, मुमताज अली, भुवाली चौधरी, जगदीश सिंह, चंद्रमा सिंह सहित बड़ी संख्या में सभी प्रखंडों के पंच, सरपंच व उप सरपंच उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें