ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी पर जोर

पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी पर जोर

के कृषि भवन सभागार में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी बीडीओ और कोषांग के नोडल...

पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारी पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 05 Dec 2019 12:01 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के कृषि भवन सभागार में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी बीडीओ और कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिया। मौके पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव कार्य की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। ट्रेनिंग कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ ने बताया कि सभी कर्मी को चुनाव कार्य के सफल संचालन के लिए जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। डीएम ने प्रखंड वार पैक्स चुनाव कार्य के सफल संचालन के लिए संबंधित बीडीओ से जरूरी तैयारी की जानकारी प्राप्त की और उन्हें पैक्स चुनाव हस्तपुस्तिका का अध्ययन कर दिशा निर्देश के अनुरूप चुनाव कार्य कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रखंडवार मतदान कर्मियों के योगदान स्थल, मतगणना केंद्र स्थल, मजिस्ट्रेट के योगदान का स्थल, सामग्री वितरण आदि की जानकारी संबंधित बीडीओ से प्राप्त की।

मुखिया से समन्वय स्थापित करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिन वार्डों में नल जल एवं गली नली का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उन वार्डों में बीडीओ संबंधित पंचायत के मुखिया से संबंध स्थापित कर कार्य शुरू किया जाए। साथ ही परिवाद पत्रों के निष्पादन का भी निर्देश दिया। बैठक में डीटीओ माधव कुमार सिंह ने बताया कि 20 से 22 दिसंबर तक परिवहन मेला का आयोजन कर वाहनों का वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा। डीएम ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के चतुर्थ चरण के कार्य में तेजी लाने और भुगतान की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश बीडीओ को दिया। बैठक में डीडीसी अंशुल अग्रवाल, एडीएम कुमारमंगलम, डीएसओ संजीव कुमार, सभी एसडीओ, बीडीओ सहित सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें