ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र किया गया प्रस्तुत

ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र किया गया प्रस्तुत

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में दो दिवसीय तृतीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उद्घाटन विवि के प्रभारी कुलपति प्रो नंदकिशोर साह ने दीप जलाकर...

ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पत्र किया गया प्रस्तुत
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 24 Nov 2018 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग में दो दिवसीय तृतीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उद्घाटन विवि के प्रभारी कुलपति प्रो नंदकिशोर साह ने दीप जलाकर किया। मौके पर प्रभारी कुलपति प्रो साह ने कहा कि यह विश्व स्तरीय शैक्षणिक कार्यक्रम है। इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित तौर पर यहां के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उन्होंने विवि में शोध कार्यों को बढ़ावा देने पर बल दिया। कहा कि विवि में जल्द ही शोध के क्षेत्र में कई तरह की योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम किया जायेगा। एमबीए निदेशक प्रो संजय कुमार सिंह ने कहा कि कांफ्रेंस के पेपर विश्वस्तरीय थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से विभाग को छात्रों को काफी लाभ मिलेगा। उनमें शोध की प्रवृति भी उत्पन्न होगी। एमबीए के शिक्षक डॉ प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि विवि के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कॉन्फ्रेंस समय-समय आयोजित होते रहना चाहिए। शिक्षक चक्रेश कुंतल ने कहा कि इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय के छात्रों को विश्वस्तरीय होने वाले शैक्षणिक विकास से परिचित कराते हैं। मौके पर समन्वयक डॉ ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि इस कान्फ्रेंस में भारत, ओमान, अमेरिका, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की व मेक्सिको के शिक्षाविद् शामिल हुए। इनके द्वारा अपने-अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया गया। विवि के शिक्षकों ने भी अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया। मौके पर संतोष कुमार, वीरेंद्र राम, मोहन ठाकुर, सुरेंद्र राम सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें