ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराऑक्सीजन प्लांट व अन्य समानों के लिए दिये एक करोड़

ऑक्सीजन प्लांट व अन्य समानों के लिए दिये एक करोड़

-विधायक ने अगिआंव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना विभाग से अनुशंसा की जाज ज जाज ज जाज ज ज ज ज ज...

ऑक्सीजन प्लांट व अन्य समानों के लिए दिये एक करोड़
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 17 May 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गड़हनी। एक संवाददाता

स्थानीय विधायक मनोज मंज़िल नें अपने विधायक निधि के एक करोड़ रुपये से अगिआंव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने और अगिआंव, गड़हनी व चरपोखरी के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों को खरीदने के लिए पत्र जारी कर योजना विभाग को अनुशंसा की है। बता दें कि बिहार सरकार ने विधायक निधि के तीन करोड़ रुपये में से दो करोड़ रुपये कोरोना महामारी से निपटने के लिए ले लिये गये हैं। बाकी बचे एक करोड़ रुपये से विधायक ने अगिआंव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा की। वहीं अगिआंव, गड़हनी और चरपोखरी के तीनों स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक-एक ऑक्सीजनयुक्त एम्बुलेंस, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, 20 फ्लो मीटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, 10 ऑक्सीमीटर, 10 नेबुलाइजर, जीवन रक्षक दवाइयां, इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि जीवन रक्षक चिकित्सीय उपकरणों को खरीदने के लिए अनुशंसा कर दी है। विधायक ने कहा कि इस कोविड महामारी में लोगों का जीवन बचाना प्राथमिकता है।

-----------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें