ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरा नदी के रास्ते बालू खनन का अधिकारियों ने लिया जायजा

नदी के रास्ते बालू खनन का अधिकारियों ने लिया जायजा

- अधिकारियों ने बिंदगावां से कोईलवर तक नदी के रास्ते नाव से पहुंचे, खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश समेत कई...

 नदी के रास्ते बालू खनन का अधिकारियों ने लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 28 Jul 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

- अधिकारियों ने बिंदगावां से कोईलवर तक नदी के रास्ते नाव से पहुंचे

-सुरौंधा टोक में बालू काटने के तरीकों को देख अधिकारी रह गये भौंचक

कोईलवर। एक संवाददाता

सोन में बालू खनन व परिचालन पर रोक के बाद भी बढ़ती नावों की संख्या को देखते हुए बुधवार को जिला प्रशासन ने नदी के रास्ते का जायजा लिया। डीएम रौशन कुशवाहा, एसपी विनय तिवारी, एसडीएम वैभव श्रीवास्तव, एसडीपीओ विनोद कुमार, खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश समेत कई पदाधिकारी बुधवार को बिंदगावां स्थित अस्पताल व स्मृति पार्क तक वाहन से पहुंचे। इसके बाद सभी उत्तर दिशा की ओर बिंदगावां घाट की ओर निकल पड़े। कोईलवर व बड़हरा पुलिस रास्ता बताती रही और उन्हें जिले के अंतिम छोर ले आई। जहां से पदाधिकारियों ने सारण व पटना की ओर से आनेवाली नावों का जायजा लिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों को आते देख बिंदगावां घाट पर लगी सभी दुकानें बंद कर लोग भाग खड़े हुए। हालांकि कुछ देर तक अधिकारियों ने बिंदगावां से उस पार पड़नेवाले पटना जिले के मनेर रामपुर दियारे की नजदीकी को भी देखा। इसके बाद सभी अधिकारी एक निजी नाव पर चढ़कर कोईलवर के रास्ते हो लिए। तीन से चार घंटों तक नदी के रास्ते निरीक्षण में अधिकारियों ने सभी अवैध घाटों व बालू के धंधे की भी पड़ताल की। इस दौरान अधिकारियों ने बिंदगावां घाट के आगे पड़नेवाले सेमरा, फुंहा, कमालुचक, महादेवचक, सेमरिया, मानाचक, जमालपुर व सुरौंधा की पड़ताल की। रास्ते मे पड़नेवाले अवैध घाटों से लेकर सुरौंधा टोक में बालू काटने के तरीकों को भी देख अधिकारियों ने आश्चर्य व्यक्त किया।

--------

खनन विभाग ने फर्जी चालान पकड़ा, एफआईआर

कोईलवर। एक संवाददाता

खनन विभाग ने फर्जी चालान पर पत्थर लेकर आ रहे तीन ट्रकों को धर दबोचा तो वहीं सहार में दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक जब्त किए गए। जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान पत्थर लेकर आ रहे ट्रकों की जांच में फर्जी चालान पाए गए। इसके आधार पर तीन ट्रकों को जब्त कर अजीमाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसी क्रम में सहार में दो ओवरलोडिंग बालू लदे ट्रक को विभाग ने जब्त किया है। जुर्माना लगाए जाने की कारवाई की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें