ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराकर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का आदेश

कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का आदेश

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन सभागार में नवनियुक्त प्रतिकुलपति प्रो. नंद किशोर साह ने मुख्यालय कर्मियों के साथ बैठक की। योगदान करने के बाद कर्मियों के साथ प्रतिकुलपति की पहली...

कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का आदेश
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 24 May 2018 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शेरशाह प्रशासनिक भवन सभागार में नवनियुक्त प्रतिकुलपति प्रो. नंद किशोर साह ने मुख्यालय कर्मियों के साथ बैठक की। योगदान करने के बाद कर्मियों के साथ प्रतिकुलपति की पहली बैठक रही। प्रो वीसी ने कार्यसंस्कृति में सुधार को ले कई तरह का दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि विवि के विकास के लिए जरूरी है कि ईमानदारी के साथ कार्य किया जाये। उन्होंने कर्मियों से विवि के विकास में सहयोग मांगा। साथ ही कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसे अवश्य बतायें ताकि उसका ससमय निष्पादन किया जा सके। प्रोवीसी ने विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता और तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धेश्वर नारायण सिंह मौजूद थे। कर्मचारी में झिनपत शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अभिजीत कुमार, रमेश कुमार, शंकर कुमार, उदय राम सहित कई मौजूद थे।

रिक्तियों को ले भेजा जायेगा प्रस्ताव

बैठक में विभिन्न शाखाओं में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भी चर्चा हुई। कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं से प्रतिकुलपति को अवगत कराया। इस पर प्रोवीसी ने कहा कि रिक्त पदों को भरने और पद सृजन को ले राजभवन और राज्य सरकार को पत्र भेजा जायेगा, ताकि योग्य कर्मी की नियुक्ति हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें