खननी खुर्द व चक टोला में शौचालय व पानी नहीं
परेशानी ग पत्र सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार बुनियादी सुविधाओं को लेकर 15 अगस्त 2021 को गांव के ग्रामीणों ने धरना दिया। मौके...

परेशानी
पीरो। खननी खुर्द और चक टोला की महादलित बस्तियों में पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विनोद कुमार निराला के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने पीरो में बीडीओ सुनील कुमार गौतम से मिलकर इस संबंध में मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार बुनियादी सुविधाओं को लेकर 15 अगस्त 2021 को गांव के ग्रामीणों ने धरना दिया। मौके पर पहुंचे अफसरों और कर्मियों ने शौचालय और गली-नाली के निर्माण के साथ नल जल योजना का पानी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, लेकिन आजादी के 74 वर्ष बाद भी महादलित परिवार के सदस्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। (संसू)
ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्यशाला
पीरो। संवाद सूत्र
ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन को ले रजेयां में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया ने किया। अध्यक्षता पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी ने की और संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार पटेल ने किया। पटेल के अनुसार पंचायतों में स्वच्छता अभियान ठोस और तरल कचरा के अलग - अलग संग्रह के लिए नीली और हरी बाल्टी वितरण की व्यवस्था की गयी है। सफाई के लिए जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को वित्तीय शक्तियां उपलब्ध करा दी गयी हैं।
