ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराएक-दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं...

एक-दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं...

‘एक-दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं के नारे के बीच सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर रसोइयों ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन और घेराव किया। रसोइया फ्रंट की अगुआई में दस हजार रुपये प्रतिमाह...

एक-दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं...
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 22 May 2018 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

‘एक-दो हजार में दम नहीं, दस हजार से कम नहीं के नारे के बीच सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन पर रसोइयों ने मंगलवार को धरना-प्रदर्शन और घेराव किया। रसोइया फ्रंट की अगुआई में दस हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की मांग को ले धरना-प्रदर्शन की शुरुआत सहार सूर्य मंदिर से हुई। जुलूस की शक्ल में बिहार और केंद्र सरकारों के विरुद्ध नारेबाजी करती बीआरसी कार्यालय पहुंचीं। नेतृत्व राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव राम कृपाल सिंह ने किया। प्रदर्शन के अंत में सभा की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा ने की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें