ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरानये इलाकों में बस्ती बसने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं

नये इलाकों में बस्ती बसने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं

ज जज ज ज जज जज ज ज जज जज ज ज ज जज ज ज ज जज ज ज ज ज ज ज ज ज ज

नये इलाकों में बस्ती बसने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 15 Jun 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

-बरसात में घरों से निकलने में भी लोगों को होती है परेशानी

-आरा के तरी व शाहपुर मेन रोड पर सालों भर जमा रहता है पानी

हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

भोजपुर के विभिन्न नगर निकाय इलाकों में बस्ती बसने के बाद भी नाले का निर्माण नहीं हो सका है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में झेलना पड़ता है। नगर निकायों की ओर से सिर्फ योजना बनायी जाती है। लेकिन क्रियान्वयन नहीं होने से एक बड़ी आबादी को बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है। आरा-बक्सर रोड के शाहपुर बाजार के मेन रोड पर सालों भर पानी जमा रहता है। पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं किया जा सका है। इसी तरह आरा के जैन कॉलेज, महाराणा प्रताप नगर होते हुए न्यू पुलिस लाइन से चंदवा होते हुए छोटी नदी तक एक आउटफॉल नाले का निर्माण करना था। नाले का निर्माण नहीं होने से घरों व गलियों में बरसात के पानी का निकासी नहीं हो पाता है। चंदवा के हाउसिंग कॉलोनी रोड में भी नाले नहीं बनने से बरसात के दिनों में पानी सड़क पर ही जमा होता है। इससे सड़क खराब होकर गड्ढे बन गये हैं। वार्ड 11 के कृष्णा नगर सहित अन्य नये बस्ती में नालियों का निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें