भोजपुर के छूटे हुए 841 वार्डों में नल जल योजना पर खर्च होंगे 150 करोड़ रुपए
-छह वार्डों में जलापूर्ति योजना का भी किया जाएगा निर्माण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया शिलान्यास कलेक्ट्रेट में

-छह वार्डों में जलापूर्ति योजना का भी किया जाएगा निर्माण -मुख्यमंत्री ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया शिलान्यास आरा, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल निश्चय योजना के अंतर्गत भोजपुर जिले के छूटे हुए 841 वार्डों में नल जल योजना का वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंगलवार को शिलान्यास किया। इस पर विभाग की ओर से 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही छह वार्डों में नई जलापूर्ति योजना का भी निर्माण किया जाएगा। इसमें भोजपुर जिले के पंचायती राज विभाग की ओर से छूटे हुए 627 टोले और लोक स्वास्थ्य प्रमंडल आरा की ओर से छूटे हुए 214 टोलों में नल जल का पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं छह वार्डों में नई जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भोजपुर समेत राज्यभर में 7166 करोड़ छह लाख रुपए की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजनाओं एवं भवन संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने की। समारोह में सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद समेत कई मौजूद थे। जिले में इस मौके पर डीएम तनय सुल्तानिया, डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल संतोष कुमार, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता समेत कई मौजूद थे। मुख्य सचिव ने योजनाओं की समीक्षा की जिले में विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की। इस दौरान समय पर योजनाओं का काम पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही पहले से चल रही योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।