ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरानाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी बरिसवन की टीम

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी बरिसवन की टीम

सदर प्रखंड के बभनौली स्थित ज्ञानोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मां कमला देवी मेमोरियल रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा,...

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी बरिसवन की टीम
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 30 May 2018 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर प्रखंड के बभनौली स्थित ज्ञानोदय प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मां कमला देवी मेमोरियल रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रो. पारसनाथ सिंह, सत्यनारायण उपाध्याय, विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में 16 जगहों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला बरिसवन और गनौली के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इसमें बरिसवन की टीम ने गनौली की टीम को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद 3100 सौ रुपये और उप विजेता टीम को 11सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रवींद्र राम, मुखिया राजेश्वर पासवान, हरेंद्र प्रसाद यादव, राजेश रजक, मनोज सिंह, प्राचार्य वेदप्रकाश तिवारी, रमेश, राजेश आदि उपस्थित थे। संचालन मनोज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें