New Year Good News Third AC Coach for Patna-Bhabhua Intercity Train पटना-भभुआ इंटरसिटी में थर्ड एसी की एक कोच की सुविधा जल्द, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNew Year Good News Third AC Coach for Patna-Bhabhua Intercity Train

पटना-भभुआ इंटरसिटी में थर्ड एसी की एक कोच की सुविधा जल्द

अच्छी खबरज ज जजयजज ज जमतसयत त ततयत त त त त त तत त त त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on
पटना-भभुआ इंटरसिटी में थर्ड एसी की एक कोच की सुविधा जल्द

अच्छी खबर -नये साल में पटना, आरा, सासाराम और भभुआ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर -प्रचंड गर्मी के मौसम में भभुआ से पटना जाने में बगैर एसी बोगी के वृद्ध यात्रियों को उठानी पड़ती है परेशानी -पटना से भभुआ रोड के बीच 193 किलोमीटर का सफतर तय करने में फिलहाल लगते हैं चार घंटे 45 मिनट आरा, निज प्रतिनिधि। नये साल में पटना, आरा, सासाराम और भभुआ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पटना से भभुआ के बीच चलने वाली गाड़ी 13249/50 पटना-भभुआ इंटरसिटी में रेलवे जल्द एक थर्ड एसी कोच का संयोजन करने जा रही है, जिससे यात्रियों को अब जनरल कोच में भीड़-भाड़ रहने पर थर्ड एसी में बुकिंग कराकर अपना सफर आसानी से पूरा करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल पटना से भभुआ रोड के बीच 193 किलोमीटर की दूरी को 13249/50 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस चार घंटे 45 मिनट में तय करती है। इंटरसिटी अभी 22 जेनरल और दो एसएलार कोच के साथ चलती है। यह संरचना बदलकर एक थर्ड एसी, 21 जनरल कोच और दो एसएलआर के साथ कुल 24 कोच हो जाएगी। फिलहाल इसके सभी रैक में थर्ड एसी की कोच लगायी जा चुकी है, जो कि अभी लॉक कंडीशन में रैक के साथ चलती है, क्योंकि अभी आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बुकिंग चालू नहीं होने की वजह से कोच बंद कर चलायी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बुकिंग खुलते ही यात्री 13249/50 पटना-भभुआ इंटरसिटी में थर्ड एसी के सफर का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि प्रचंड गर्मी के मौसम में भभुआ रोड से पटना तक का सफर दोपहर में तय करने में यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एसी कोच में वृद्ध् या बीमार यात्रियों के सफर में सहूलियत होगी। पटना-भभुआ इंटरसिटी के रैक से चलने वाली अन्य ट्रेनों में भी थर्ड एसी संभव पटना-भभुआ इंटरसिटी में कुल पांच रैक है, जो कई अलग-अलग गाड़ियों के साथ रैक शेयर कर चलाई जाती है। इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी रैक से चलने वाली गाड़ी 15527/28 पटना-जयनगर कमला गंगा और 03215/16 पटना-थावे स्पेशल में भी थर्ड एसी की कोच लगायी जायेगी। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 53211/12 पटना-सासाराम पैसेंजर में यह लॉक कंडीशन में चलाई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।