New Year Celebrations Parks and Picnic Spots Ready for 2025 नववर्ष के जश्न को पिकनिक स्पॉट तैयार, कल मचेगा धमाल, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNew Year Celebrations Parks and Picnic Spots Ready for 2025

नववर्ष के जश्न को पिकनिक स्पॉट तैयार, कल मचेगा धमाल

-रेस्टोरेंट व रिजॉर्ट में भी नये साल के जश्न की है पूरी तैयारी ह पार्क में नये साल में जुटती है लोगों की भीड़ फोटो : 12-आरा के वीर कुंवर सिंह पार्क में नव वर्ष के आगमन को ले साफ आरा के वीर कुंवर सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
नववर्ष के जश्न को पिकनिक स्पॉट तैयार, कल मचेगा धमाल

-रेस्टोरेंट व रिजॉर्ट में भी नये साल के जश्न की है पूरी तैयारी -वीर कुंवर सिंह पार्क में नये साल में जुटती है लोगों की भीड़ फोटो : 12-आरा के वीर कुंवर सिंह पार्क में नव वर्ष के आगमन को ले साफ-सफाई के बाद फव्वारा का दृश्य। 13-आरा के वीर कुंवर सिंह पार्क में नववर्ष में बोट की सुविधा देने की तैयारी। आरा, निज प्रतिनिधि। नये साल के जश्न को लेकर जिले के विभिन्न प्राकृतिक और दर्शनीय स्थल तैयार हैं। ऐसे कई पिकनिक स्पॉट पर धमाल मचेगा। बड़ी संख्या में यहां लोगों का जुटान होगा। कोईलवर के सोन तट सहित अन्य प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर इस बार मेले सा नजारा होगा। लोग अपने जश्न से ठंड को मात देने की तैयारी में हैं। लोग परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पहुंचकर नववर्ष के स्वागत की गवाही देंगे। नववर्ष 2025 के पहले दिन सुरक्षा के तमाम उपाय प्रशासन और पुलिस की ओर से किए गए हैं। मालूम हो कि नववर्ष पर शहर के लोगों ने प्लानिंग शुरू कर दी है। आरा शहर में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में नए साल में लोगों की भीड़ जुटती है। यहां भी खास तैयारी की गई है। वहीं दूसरी ओर कोईलवर सोन तट पर सबसे ज्यादा लोगों का लगा जमावड़ा लगा रहता है। आरा में वीर कुंवर सिंह पार्क और कोईलवर सोन तट पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा लोग मझौवां हवाई अड्डा, बहियारा हाता, बिंदगांवा संगम, मौजमपुर प्लांट, बखोरापुर सहित कई जगहों पर छुट्टी का जश्न मनाने जाते हैं। पिकनिक स्पॉट नव वर्ष की तैयारी के लिए सज-धज के तैयार हो चुके हैं। शहर के प्रमुख पिकनिक स्थलों की सफाई व सुरक्षा पर इस बार विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के नजदीक मौजा हुआ हवाई अड्डे के पास शहर के लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। कोईलवर में सोन का तट है भोजपुर का जुहू बीच कोईलवर सोन नदी तट को मुंबई के जुहू बीच के नाम से भी जाना जाता है। यहां भोजपुर के अलावा पटना से भी बड़ी संख्या में लोग हर साल पिकनिक मनाने आते हैं। पिकनिक के अलावा लोग बोटिंग व बालू पर धूप सेंकने का मजा भी उठाते हैं। मालूम हो कि कोईलवर का सोन नद मुंबई के जुहू चौपाटी जैसा दिखता है। शायद इसी नजारों को देखने और चौपाटी पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। आम से ख़ास लोगों का पसंदीदा जगह कोईलवर माना जाता है। इसके अलावा महुली व मौजमपुर सहित अन्य गंगा घाट, कलेक्ट्रेट तालाब व जगदीशपुर किला मैदान में भी काफी भीड़ जुटती है। शराब पीने वालों पर कड़ी नजर पुलिस नए साल में शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखेगी। नये साल पर गीत-संगीत और जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है। कई लोगों ने अलग-अलग जगहों पर जाने का कार्यक्रम बनाया है, तो कई लोग शहर में ही नववर्ष का जश्न मनाएंगे। ऐसे में शराब पीने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। पार्क में परिवार के साथ करेंगे मस्ती शहर के बीच में स्थित इकलौते वीर कुंवर सिंह पार्क में सालों भर लोगों की भीड़ जुटती है। नववर्ष पर पार्क में मेला सा नजारा देखने को मिलता है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पार्क में अपने बच्चों व परिवार के साथ पहुंचते हैं और न्यू ईयर सेलिब्रेशन करते हैं। पार्क के पास बच्चों के खिलौने व अन्य सामानों की अस्थायी दुकानें लग जाती हैं। सुरक्षा की समुचित व्यवस्था होने से लोगों को मस्ती में खलल पैदा नहीं होती है। हवाई अड्डा युवाओं का पसंदीदा स्पॉट नये साल पर पिकनिक के लिए शहर का हवाई अड्डा भी युवाओं का पसंदीदा स्पॉट है। नये साल पर यहां बड़ी संख्या में युवा सेलिब्रेट करने पहुंचते हैं। पिकनिक मनाने के लिए कुछ लोग घर से खाना बनाकर ले जाते हैं। यहां लोग बैठकर खाते हैं, जबकि हवाई अड्डा पर ही कई लोग खाना बनाते हैं। गिफ्ट की दुकानें सजीं नये साल में कुछ वर्षों से गिफ्ट, चाकलेट, डायरी, कलम व मिठाई देने का प्रचलन शुरू हो गया है। इसे ले दुकानें भी सज गई हैं। दुकानों में नये साल की डायरी, कैलेंडर व पेन सेट लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। इस बार कई डिजाइनर डायरियां दुकानों में पहुंची हैं। इसके साथ ही चाकलेट व मिठाई के दुकानदार भी अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दिए हैं। रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में की गई है खास तैयारी नव वर्ष की तैयारी में घर-परिवार, मोहल्ला से लेकर रेस्टोरेंट व रिसॉर्ट में की गई है। रेस्टोरेंट को खास तौर पर रंगीन बल्ब से सजाया गया है। नव वर्ष की पार्टी को ले रेस्टोरेंट में खास तरह के व्यंजन बनाया जा रहा है। शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट में पार्टी की तैयारी हो रही है। रिसॉर्ट में पार्टी के लिए पैकेज भी तैयार किया गया है, जहां परिवार संग लोग जश्न मनायेंगे। इसके साथ ही शहर के कई जगहों पर पार्टी होगी। इधर, कई जगहों पर डीजे पर धमाल की भी तैयारी है। मोहल्ले के युवक नववर्ष का स्वागत डीजे के धुन पर करेंगे। अलग-अलग ढंग से की तैयारी नये साल के स्वागत की सभी ने अपने-अपने ढंग से प्लानिंग की है। कोई घर में पूजा-पाठ, तो कुछ मंदिर में माथा टेक नये साल की शुरुआत करने वाले हैं। कुछ अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी जिले के प्रसिद्ध मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ेगी। मंदिरों में उमड़ेगी भीड़ शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां श्रद्धालु भक्तों के दर्शन को लेकर तैयारी की गई है। वहीं बड़हरा के बखोरापुर काली मंदिर में भी मंदिर ट्रस्ट ने तैयारी की है। बिहिया के महथिन माई मंदिर में भी हजारों भक्त जुटते हैं। यहां भी खास तौर पर तैयारी की गई है। वहीं आरा शहर के रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर में भी श्रद्धालु भक्तों के लिए तैयारी हुई है। चंद घंटों का मेहमान रह गया है 2024 वर्ष 2024 अब महज चंद घंटों का मेहमान रह गया है। बुधवार की रात 12 बजते ही हम 2025 में प्रवेश कर जायेंगे। इसके साथ ही जश्न का दौर शुरू हो जायेगा। सभी रात 12 बजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उमंग व जोश के साथ नये साल के स्वागत की तैयारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।