ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरान्यू : जैन कॉलेज में एप के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई

न्यू : जैन कॉलेज में एप के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई

-कोरोना काल में प्राचार्य ने उठाया यह कदम जसज ज जसजज जसज ज ज जसज ज जजसज जजसज ...

न्यू : जैन कॉलेज में एप के जरिए विद्यार्थियों की पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 11 May 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। निज प्रतिनिधि

कोरोना काल में अन्य शिक्षण संस्थानों की तरह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में भी पठन-पाठन बाधित है। कोरोना की खतरनाकर लहर को देखते हुए समय पूर्व ग्रीष्माकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए एचडी जैन कॉलेज प्रशासन ने नई शुरुआत की है। गर्मी की छुट्टी में भी कॉलेज के शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। एप के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। इससे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। वे कॉलेज की ओर से उठाए गए कदम की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

प्राचार्य ने शिक्षकों को किया प्रोत्साहित

प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने ग्रीष्मकालीन अवकाश और महामारी में भी छात्र हित को प्राथमिकता देते हुए अपने शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले बच्चों को निर्बाध रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के मूल में तकनीक और ऑनलाइन की संभावना तलाशने पर भी जोर दिया गया है । इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए इतिहास विभाग के डॉ अरविंद कुमार और अन्य कुछ शिक्षकों ने टीच मिंट एप के द्वारा प्रतिदिन कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस पहल से बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

क्या है टीच मिंट एप

मालूम हो कि टीच मिंट ऐसा एप है जो भारत में निर्मित है और इसे आईआईटी मुंबई और दिल्ली के कुछ लोगों ने इसको विकसित किया है। यह एक डेमोक्रेटिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसमें टेस्ट, ब्लैक बोर्ड, स्टडी मटेरियल के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्ड करने की भी सुविधा है। प्राचार्य ने बताया कि अब वर्चुअल दुनिया में रहते हुए रियल में बहुत कुछ दे सकते हैं। प्राचार्य ने अपील की है कि ऐसे बच्चे जो पढ़ना चाहते हैं, विशेषकर इतिहास विभाग के विद्यार्थी, वे जरूर इस एप से जुड़ें। साथ ही जो भी समस्याएं हैं, वे शिक्षकों के समक्ष रखें। शिक्षक शिक्षा से संबंधित उनकी हर समस्या दूर करेंगे।

38 विद्यार्थी उठा रहे लाभ

महाविद्यालय के फिलहाल इतिहास विभाग के विद्यार्थी इस एप का लाभ उठा रहे हैं। इससे जुड़कर विद्यार्थी पढ़ाई करने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। विगत कुछ दिनों के भीतर ही 38 छात्र-छात्राएं इस एप से जुड़ चुके हैं। जल्द ही अन्य विभागों को भी इस ऐप से जुड़कर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए महाविद्यालय द्वारा प्रयास किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस एप से जुड़कर ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ उठा सकें। अन्य विभागों के शिक्षक भी इस तकनीक से विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इसके लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें