ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर में कल से नामांकन पर न दल तय और न चेहरा

भोजपुर में कल से नामांकन पर न दल तय और न चेहरा

भोजपुर जिले में पहले चरण में चुनाव होना है। गुरुवार से नामांकन की कार्रवाई प्रारंभ हो जायेगी। इधर, गठबंधन की राजनीति में स्थिति यह है कि जिले के...

भोजपुर में कल से नामांकन पर न दल तय और न चेहरा
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 30 Sep 2020 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर जिले में पहले चरण में चुनाव होना है। गुरुवार से नामांकन की कार्रवाई प्रारंभ हो जायेगी। इधर, गठबंधन की राजनीति में स्थिति यह है कि जिले के किस विधानसभा क्षेत्र से कौन सा दल मैदान में उतरेगा और उसका चेहरा कौन होगा, अब तक तय ही नहीं हो पाया है। सीट शेयरिंग के पेच के प्रत्याशियों के नाम के एलान में विलंब हो रहा है। सीटों के बंटवारे का रास्ता साफ होने के बाद प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जायेगा। क्योंकि, दोनों ही गठबंधन की ओर से प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगभग लग चुकी है। बस पेच सीट सेयरिंग को लेकर फंसा हुआ है। वैसे सीटिंग से लेकर वेटिंग तक के दावेदारों की बेचैनी बढ़ी हुई है। जब तक टिकट कन्फर्म नहीं हो रहा दावेदारों की नींद गायब है। भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। आलम यह है कि दोनों प्रमुख गठबंधन से किसी भी सीट के लिए कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। सीट बंटवारे को लेकर ही अभी पेच फंसा होने के कारण भी प्रत्याशियों की तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है।

उम्मीदवारों का दस्ता है तैयार, बस कन्फर्मेशन का इंजतार

वैसे तो उम्मीदवारों का दस्ता हर विधानसभा क्षेत्र से हर दल का तैयार है। हर सीट पर दलों के कई दावेदार तैयार हैं, बस कन्फर्मेशन का इंतजार है। सिंबल किसको मिलेगा, इसका फैसला एक-दो दिनों के भीतर हो जाने की संभावना है। दावेदार बस पार्टी आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हरी झंडी मिलते ही सीधे मैदान में पहुंचने को तैयार हैं।

प्रचार के लिए भी प्रत्याशियों को कम मिलेगा वक्त

नामांकन की तिथि सिर पर है और दलों के प्रत्याशी अब तक जमीन पर भी नहीं उतरे हैं। किसका टिकट कन्फर्म होगा, इसे लेकर दावेदारों में भी संशय की स्थिति है। ऐसे में प्रचार अभियान पर भी ब्रेक लगा हुआ है। विलंब से प्रत्याशियों की घोषणा होने से प्रचार के लिए भी कम ही समय मिल पायेगा। कोरोना काल में सीमित संसाधनों और सीमित लोगों के साथ ही प्रचार-प्रसार करना है। सभा भी कोई खास नहीं होगी। ऐसे में नाम की घोषणा में विलंब से प्रत्याशियों का हर गांव व कस्बे में संपर्क करना भी मुश्किल हो जायेगा।

भोजपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र

संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें