एमएम महिला कॉलेज : नशा मुक्त भारत अभियान व सद्भावना दिवस पर कार्यक्रम
आरा में एमएम महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान 2025 और सद्भावना दिवस के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रतियोगिता...

आरा। निज प्रतिनिधि नशा मुक्त भारत अभियान 2025 एवं सद्भावना दिवस के तहत एमएम महिला कॉलेज, आरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एक और दो की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका में वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो मीना कुमारी, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार और हिन्दी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रीति कुमारी रहीं। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र प्रताप पालित ने की। उन्होंने कहा कि छात्राएं नशामुक्त नये समाज बनाने में सहायक हो सकती हैं। हमें मादक पदार्थों के स्थान पर किताबों का नशा और सपनों को साकार करने का नशा करना चाहिए।
उन्होंने सद्भावना दिवस पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करना है , जिससे भारत में भावनात्मक एकता और सद्भावना को बनाए रखा जा सके। प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों के साथ ही हमें मोबाइल के नशे को भी छोड़ना जरूरी है। यूनिट वन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्मृति चौधरी ने नशे से जुड़े आंकड़ों को बताया। उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब का उदाहरण देते हुए मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले स्वयं और अपने परिवार के नुकसान को बतलाया। इकाई दो की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधा निकेतन रंजनी ने वेद स्मृति कृति की कविता मुक्ति और नशा का पाठ किया। हिन्दी विभाग सत्र की छात्रा जूही कुमारी ने नशा मुक्ति पर बहुत प्यारा गीत गाया। भाषण प्रतियोगिता में हुए पुरस्कृत भाषण प्रतियोगिता में अनुपम प्रभा, प्रियांशी सिंह,पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी,खुशी कुमारी, ऋचा, साक्षी,साधना,कोमल, शिबा परवीन, जागृति, मुस्कान और कल्पना ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान पर साधना कुमारी, तृतीय स्थान सिमरन कुमारी रहीं।मंचसंचालन कल्पना और प्रियांशी ने किया।कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्राऐं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




