ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरानैक मूल्यांकन : डाटा अपलोड करने की बढ़ी तिथि

नैक मूल्यांकन : डाटा अपलोड करने की बढ़ी तिथि

-अब 30 जुलाई तक डाटा अपलोड करेंगे कॉलेज लिए राहत वाली खबर है। कॉलेजों को नैक पोर्टल पर एक्यूएआर(एनुअल क्वालिटी अश्योरेंस रिपोर्ट/वार्षिक गुणवत्ता...

नैक मूल्यांकन : डाटा अपलोड करने की बढ़ी तिथि
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 28 May 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

-अब 30 जुलाई तक डाटा अपलोड करेंगे कॉलेज

-पहले 31 मई को निर्धारित की गयी थी तिथि

आरा। निज प्रतिनिधि

नैक की तैयारी में जुटे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉलेजों के लिए राहत वाली खबर है। कॉलेजों को नैक पोर्टल पर एक्यूएआर(एनुअल क्वालिटी अश्योरेंस रिपोर्ट/वार्षिक गुणवत्ता निर्धारण प्रतिवेदन ) अपलोड करने के लिए तिथि बढ़ा दी गयी है। अब 30 जुलाई तक कॉलेज अपना डाटा अपलोड कर सकते हैं। पूर्व में 31 मई तक यह तिथि निर्धारित थी। बता दें कि ऐसे महाविद्यालय, जो पिछले वर्षों में नैक से जुड़ चुके हैं और उनके नैक मूल्यांकन का समय समाप्त हो चुका है, उन्हें यह रिपोर्ट अपलोड करनी है। इसके तहत नैक के पिछले पांच सालों की वार्षिक रिपोर्ट जमा करनी है, लेकिन इस मामले में कुछ कॉलेजों की स्थिति बहुत ही खराब है। नैक से जुड़ने वाले 11 कॉलेजों में चार से पांच कॉलेजों ने ही अपनी अद्यतन वार्षिक रिपोर्ट अपलोड की है। बाकी रिपोर्ट अपलोड नहीं कर पाए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके यहां नैक तैयारी की स्थिति क्या है। इधर, नैक की ओर से डाटा अपलोड की तिथि विस्तारित किये जाने पर कॉलेजों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि 31 मई की तिथि नजदीक रहने से कुछ महाविद्यालय डाटा अपलोड करने में रात दिन लगे हुए थे। अब उन्हें काफी समय मिला है। जानकारों की मानें तो 30 जुलाई आखिरी तिथि है। इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि दो बार तिथि बढ़ा दी गयी है।

विवि ने सभी अंगीभूत कॉलेजों से मांगी अद्यतन रिपोर्ट

बीतें वर्षों में नैक से मान्यताप्राप्त कॉलेजों से विवि प्रशासन ने उनके एक्यूएआर की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी है। इसे लेकर कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने नैक से बीते वर्षों में ग्रेड लेने वाले अंगीभूत कॉलेज एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एसबी कॉलेज, एमएम महिला कॉलेज, शेरशाह कॉलेज सासाराम, महिला कॉलेज डालमियानगर, एसवीपी कॉलेज भभुआ, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव और बीएड कोलेगे माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्यों से एक्यूएआर की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गयी है। पत्र में कहा गया है कि बार बार निर्देश के बावजूद कुछ कॉलेजों को छोड़कर बाकी का पूर्ण रूप से एक्यूएआर अपलोड नहीं है, जबकि वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक का डाटा अपलोड करना है। बता दें कि जो कॉलेज नैक से कभी नहीं जुड़े हैं, उन्हें आईआईक्यूए (इंस्टीच्यूशन इंफोर्मेशन फॉर क्वालिटी अस्सेस्मेंट) डाटा अपलोड करने को कहा गया है। वहीं बीएड कॉलेज और संबद्ध कॉलेजों को भी आईआईक्यूए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने और नैक की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।

नैक को लेकर बनी उच्चस्तरीय कमेटी

वीर कुंवर सिंह विवि और सभी कॉलेजों के नैक मूल्यांकन की तैयारी की समीक्षा को लेकर विवि प्रशासन ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है। कमेटी के चेयरमैन कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी होंगे, जबकि कन्वेनर प्रोवीसी प्रो सीएस चौधरी को बनाया गया है। सदस्यों में लोक प्रशासन हेड प्रो कुंदन कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग के प्रो केके सिंह और चारों जिले के नैक नोडल ऑफिसर को रखा गया है। मालूम हो कि भोजपुर जिले में महाराजा कॉलेज के डॉ चंचल कुमार पाण्डेय, बक्सर में डॉ प्रियेश रंजन, रोहतास में डॉ राजेश कुमार और कैमूर में डॉ सुमित कुमार राय को नैक का नोडल ऑफिसर बनाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें