Hindi NewsBihar NewsAra NewsMurder in Bhojpur Young Farmer s Body Found After Dispute Over Land and Money

रुपये मांगने निकले युवा किसान की मौत, मारपीट कर हत्या का आरोप

-भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना -परिजनों का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 28 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

-भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना -परिजनों का आरोप : जमीन और रुपये हड़पने के लिए हत्या कर दरवाजे पर फेंका गया शव -गांव के ही कुछ लोगों पर बिना रुपये दिये गलत तरीके से जमीन लिखवाने का आरोप -शव का पोस्टमार्टम करा मौत के कारणों और मामले की जांच में जुटी पुलिस आरा/उदवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह जमीन के रुपये मांगने गांव में निकले एक युवा किसान की मौत हो गई। हालांकि उनका शव दरवाजे से ही बरामद किया गया है। उनके बाएं पैर के पंजे पर उजले रंग की पट्टी बंधी हुई थी। इस कारण परिजनों की ओर से मारपीट कर हत्या करने और शव दरवाजे पर फेंके जाने का आरोप लगाया जा रहा है। जमीन और रुपये हड़पने की नीयत से गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक फुलवारी पट्टी गांव निवासी स्व. विष्णु दयाल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह उर्फ मटाल सिंह थे। हालांकि पुलिस के अनुसार मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों के आवेदन के आधार पर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी। इधर, किसान के भतीजे कुणाल सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को गांव के ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों की ओर से खिला-पिलाकर कर उसके चाचा से जबरन 14 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा ली गयी थी। जमीन के रुपये भी नहीं दिये गये थे। शनिवार की सुबह उसके चाचा जमीन रजिस्ट्री करवाने लोगों के पास रुपये मांगने गये थे। उसी दौरान मारपीट कर उसके चाचा की हत्या कर दी गई और शव दरवाजे पर पहुंचा दिया गया। भतीजे कुणाल सिंह का कहना है कि उन लोगों की ओर से हत्या करने की बात भी कही गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की गयी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि मृत किसान प्रमोद सिंह अपने दो भाई व एक बहन में मांझिल थे। उसके परिवार में पत्नी संध्या देवी, पुत्र हिमांशु और सचिन है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी संध्या देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें