ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरामास्टर ट्रैफिक प्लान : सेक्टर, जोन व सुपर जोन में बंटेगा शहर

मास्टर ट्रैफिक प्लान : सेक्टर, जोन व सुपर जोन में बंटेगा शहर

-सेक्टर से सुपर जोन तक के होंगे इंचार्ज, अपने इलाके के जाम पर रखेंगे नजर न संवाददाता मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत आरा शहर को...

मास्टर ट्रैफिक प्लान : सेक्टर, जोन व सुपर जोन में बंटेगा शहर
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 10 Sep 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता

मास्टर ट्रैफिक प्लान के तहत आरा शहर को अब सेक्टर, जोन और सुपर जोन में बांटा जायेगा। सेक्टर से सुपर जोन तक के अलग-अलग इंचार्ज होंगे। सभी इंचार्ज आपस में समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक को सुचारू बनायेंगे ताकि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। इसके लिए सभी को वायरलैस से लैस किया जायेगा। इसके जरिए सेक्टर, जोन और सुपर जोन तक के इंचार्ज और कर्मी आपस में कनेक्ट रहेंगे। इससे सेक्शन से सुपर जोन तक कि ट्रैफिक की हर खबर मिलती रहेगी। एक से दो दिन में सेक्टर, जोन और सुपर जोन बना कर इंचार्ज की तैनाती कर दी जायेगी। एसपी विनय तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे शहर को जाम से पूरी तरह निजात दिलाने के लिए सेक्टर, जोन और सुपर जोन बनाया जा रहा है। सेक्टर से सुपर जोन में तैनात इंचार्ज और सभी जवान वायरलेस से आपस में कनेक्ट रहेंगे। इस दौरान सभी ट्रैफिक का हाल लेते रहेंगे ताकि कहीं जाम हो, तो तुरंत उसे हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि सुपर जोन के इंचार्ज ट्रैफिक थानाध्यक्ष, जोन के इंचार्ज एसआई या एएसआई स्तर के अधिकारी और सेक्टर के इंचार्ज हवलदार बनाये जायेंगे।

एसपी ने रात में ट्रैफिक पोस्ट का लिया जायजा

शहर में बन रहे ट्रैफिक पोस्ट का एसपी विनय तिवारी ने जायजा लिया। इसके लिए वह देर रात तक घूमते रहे। जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे शहर में निकले एसपी दो बजे तक घूम-घूमकर पोस्ट का जायजा लेते रहे। इस दौरान अफसरों से पूरी जानकारी भी ली और जल्द निर्माण पूरा करने का आदेश दिया। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पोस्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। तीन से चार दिनों में पोस्ट का निर्माण कर लिया जायेगा। पकड़ी सहित कुछ जगहों पर पोस्ट का निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि पोस्ट का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सिग्नल ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह पटरी पर आ जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें