ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरामसाढ़ मवि : निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई की मांग

मसाढ़ मवि : निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई की मांग

भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के मसाढ़ गांव स्थित मध्य विद्यालय में मुखिया व गांव की निगरानी शिक्षा समिति के निरीक्षण...

मसाढ़ मवि : निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 14 Sep 2019 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के उदवंतनगर प्रखंड क्षेत्र के मसाढ़ गांव स्थित मध्य विद्यालय में मुखिया व गांव की निगरानी शिक्षा समिति के निरीक्षण में गड़बड़ी पायी गयी है। पंचायत की मुखिया सबूजा देवी के अनुसार जांच टीम लगभग साढ़े 12 बजे गांव के मध्य विद्यालय में पहुंची तो स्कूल में मध्याह्न भोजन का खाना नहीं बन रहा था। उस समय तीन शिक्षक ही स्कूल में मिले। इस बारे में जब प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने निगरानी टीम को यह कहते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया कि वे किसी निगरानी टीम को नहीं जानते। मुखिया के अनुसार प्रधानाध्यापक काफी मनमानी करते हैं और नियमों को ताक पर रख स्कूल का संचालन व पठन-पाठन कराते हैं। मुखिया के अनुसार पूर्व में एचएम पर स्कूल के भवन निर्माण में धांधली का आरोप लग चुका है और इस मामले में वे सस्पेंड भी हुए थे। मुखिया सहित गांव की निगरानी शिक्षा समिति की टीम में शामिल बीडीसी वीरेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, सुजीत कुमार व सुबोध कुमार सिंह द्वारा प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें