ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराजन सहकारी कॉलेज की बैठक में कई निर्णय

जन सहकारी कॉलेज की बैठक में कई निर्णय

गड़हनी। एक संवाददाता जसज जजस ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज ज ज ज ज

जन सहकारी कॉलेज की बैठक में कई निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 12 Apr 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गड़हनी। एक संवाददाता

स्थानीय प्रखंड के जन सहकारी महाविद्यालय में सोमवार को विधायक मनोज मंजिल की अध्यक्षता बैठक की गई। जनरल बॉडी की मीटिंग के बाद तदर्थ समिति की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद निर्णय लिया गया कि शिक्षक प्रतिनिधि के चयन की प्रक्रिया इसी माह में पूरी कर ली जाएगी। शासीय निकाय का जल्द गठन किया जाएगा व वरीयता के आधार पर ही प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य सहित सभी पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं बैठक के दौरान कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी बातें रखी, जिसमें कॉलेज के कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिलने और कॉलेज में पिछले 24 महीने में कोई बैठक नहीं होने की बात कही गई। कहा गया कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण विज्ञान और वाणिज्य की मान्यता खत्म हो गयी है। कॉलेज में भारी वित्तीय गड़बड़ी पायी गयी। उपस्थित लोगों में जिले के एडीएम सह कॉलेज के सचिव कुमार मंगलम, कॉलेज के विवि प्रतिनिधि डॉ विकास चंद्र, इनौस के युवा नेता राकेश कुमार, विधायक के विधानसभा प्रतिनिधि आनंद कुमार समेत कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें