ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापुरुष कर्मचारियों को भी अब मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

पुरुष कर्मचारियों को भी अब मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

भारत सरकर के पुरुष कर्मचारियों को भी अब चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए पुरुष कर्मचारी भी अपनी सेवा अवधि में 730 दिनों की छुट्टी ले सकते...

पुरुष कर्मचारियों को भी अब मिलेगी चाइल्ड केयर लीव
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 26 Dec 2018 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकर के पुरुष कर्मचारियों को भी अब चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए पुरुष कर्मचारी भी अपनी सेवा अवधि में 730 दिनों की छुट्टी ले सकते हैं। इस दौरान उनके वेतन का भुगतान भी किया जायेगा। इसे लेकर भारत सरकार द्वारा गजट जारी किया गया है। सरकार ने 11 दिसंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बच्चों की देखभाल के लिए पुरुष कर्मियों को छुट्टी देने का प्रावधान किया गया है। हालांकि यह लीव विधुर व परित्यकता पुरुष को ही मिलेगी। चाइल्ड केयर लीव अब तक सिर्फ महिला कर्मियों को ही मिलती थी। केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में काफी खुशी देखी जा रही है। वहीं भारत सरकार के इस फैसले को रेलवे कर्मचारी यूनियन ने अपनी बड़ी जीत बतायी है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की आरा-बक्सर शाखा के अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि यह पुरानी मांग है। इसे लेकर यूनियन हमेशा आवाज उठाता रहा है। आईआरएफ ने सातवीं सीसीपी के मेमोरेंडम में भी इसकी डिमांड रखी थी। भारत सरकार के गजट में चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान इसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे बोर्ड द्वारा भी इस संबंध में आदेश निकाला जायेगा। एक कैलेंडर वर्ष में तीन बार ही मिलेगी चाइल्ड केयर लीवभारत सरकार द्वारा गजट के अनुसार एकल पुरुष कर्मियों को पूरी सेवा अवधि में 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान किया गया है। यह छुट्टी एकल पुरुष कर्मियों को अपने ज्येष्ठ संतान की देखभाल के लिए दी जायेगी। इसके तहत एक कैलेंडर वर्ष में तीन बार ही लीव दी जायेगी। एक बार में पांच दिनों से कम की छुट्टी नहीं दी जायेगी। प्रावधान के अनुसार कर्मियों को लीव के पहले 365 दिनों के लिए शत-प्रतिशत वेतन दिया जायेगा। वहीं दूसरे 365 दिनों के लिए 80 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें