ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरा भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज, तैयारी पूरी

भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज, तैयारी पूरी

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को धूमधाम से की जायेगी। पूजा-अर्चना को ले शहर समेत जिले में सोमवार को फैक्ट्री, वर्कशॉप, दुकान आदि जगहों पर पूजा की जायेगी। पूजा को ले शहर में भीड़ भाड़...

 भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 16 Sep 2018 09:33 PM
ऐप पर पढ़ें

देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को धूमधाम से की जायेगी। पूजा-अर्चना को ले शहर समेत जिले में सोमवार को फैक्ट्री, वर्कशॉप, दुकान आदि जगहों पर पूजा की जायेगी। पूजा को ले शहर में भीड़ भाड़ रही। पूजा सामग्रियों की खरीदारी के साथ प्रतिमा स्थापना और पंडाल निर्माण का कार्य देर रात तक कई गैरेजों में चलता रहा। पूजा की तैयारी को ले बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही। कई संस्थानों द्वारा बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। वहीं विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। इधर, शहर के सतपहाड़ी में स्थापित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना को ले श्री विश्वकर्मा मंदिर पंचायती संरक्षणी समिति द्वारा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाए जाने के लिए मंदिर की सफाई, रंग-रोगन, सजावट व प्रकाश की व्यवस्था की गई है। इसमें सभी वर्ग के लोगों का समान रुप से सहयोग प्राप्त होता है। पंडित मुक्तेश्वर उपाध्याय के अनुसार भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि-विधान से करना विशेष फलदायी है।

हाई स्कूल के मैदान में आज जुटेंगे व्यास

झारखंड व बिहार के व्यासों के बीच मुकाबला

बिहिया। निज संवाददाता

नगर के हाई स्कूल मैदान में भिखारी मोटर गैरेज के मालिक व पीपरा जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया भिखारी साह द्वारा भव्य दो गोला कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें झारखंड के घनबाद निवासी शिवशंकर यादव और बक्सर के बुढ़ा व्यास शामिल है। विश्वकर्मा पूजा के मौके पर होने वाले इस भव्य दो गोला में काफी संख्या में श्रोता जुटते हैं। बताया जाता है कि दोनों व्यासों की मंडलिया अपने - अपने फन व जलवे के मुकाबले को लेकर काफी लोकप्रिय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें