ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराआरा में मेला देख लौट रहे लोगों से पिस्टल के बल पर लूटपाट

आरा में मेला देख लौट रहे लोगों से पिस्टल के बल पर लूटपाट

शहर के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के समीप आरा-गोठहुला रोड में सोमवार की देर रात हथियार के बल पर लूटपाट की गयी। इस दौरान मेला देख घर लौट रहे एक युवक व उसकी चाची से नगद रुपये व जेवर छीन लिये गये। पिस्टल के...

आरा में मेला देख लौट रहे लोगों से पिस्टल के बल पर लूटपाट
हिन्दुस्तान टीम,आराWed, 09 Oct 2019 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के समीप आरा-गोठहुला रोड में सोमवार की देर रात हथियार के बल पर लूटपाट की गयी। इस दौरान मेला देख घर लौट रहे एक युवक व उसकी चाची से नगद रुपये व जेवर छीन लिये गये। पिस्टल के बट से वार युवक का सिर भी फोड़ दिया गया।

घटना सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे की है। जख्मी व लूटपाट का शिकार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव निवासी चंदन यादव है। इस संबंध में उसके द्वारा नवादा थाने में पांच बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक बदमाश की पहचान करने की बात भी कही गयी है। प्राथमिकी के अनुसार चंदन यादव सोमवार को अपने चाचा, चाची व छोटे भाई के साथ मेला देखने आरा आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे सभी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पूर्वी रेलवे गुमटी से कुछ दूर आगे गोठहूला रोड में पांच की संख्या में बदमाशों ने आगे से घेर लिया। इस दौरान सबसे पहले उसके सर पर पिस्टल से वार कर दिया गया। इसके बाद उसके पास से 78 सौ रुपये छीन लिया गया। उसकी चाची से भी 22 सौ रुपये व मंगलसूत्र छीन लिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान व धरपकड़ में जुट गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें