ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराछात्रसंघ चुनाव: एसबी कॉलेज में देर से शुरू हुई वोटिंग, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

छात्रसंघ चुनाव: एसबी कॉलेज में देर से शुरू हुई वोटिंग, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस

वीर कुंवर सिंह के अमूमन हर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिये वोटिंग शुरू हो चुकी , लेकिन आरा के एसबी कॉलेज में हंगामे के बाद देर से वोटिंग शुरू हुई ।सुबह के 10 :30 बजे तक एसबी कॉलेज में वोटिंग शुरू...

छात्रसंघ चुनाव: एसबी कॉलेज में देर से शुरू हुई वोटिंग, हंगामे के बाद पहुंची पुलिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 18 Feb 2018 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

वीर कुंवर सिंह के अमूमन हर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिये वोटिंग शुरू हो चुकी , लेकिन आरा के एसबी कॉलेज में हंगामे के बाद देर से वोटिंग शुरू हुई ।सुबह के 10 :30 बजे तक एसबी कॉलेज में वोटिंग शुरू नहीं हो पाई ।इसे ले हंगामे की स्थिति बन गई। मुख्य गेट बंद था, जिस पर छात्रों ने नाराजगी जताई। हंगामा भी किया। शुरू में उम्मीद लगाई जा रही थी कि रविवार होने के कारण वोटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ेगा, लेकिन अब उल्टा होता दिख रहा है।  सभी कॉलेज में छात्रों की भीड़ धीरे- धीरे बढ़ रही है ।

क्या रहा विलंब का कारण
एसबी कॉलेज में वोटिंग में विलंब का कारण यह है कि यहां छात्र सभी तरह के पहचान पत्र पर मतदान की मांग कर रहे हैं।जबकि आईकार्ड और रसीद के साथ वोटिंग मान्य की गई है। वोगस मतदान पर रोक के लिए यह कदम उठाया गया है।इधर प्रभारी प्राचार्य प्रो अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परिचय पत्र के सथ रसीद जरूरी है।कई छात्र ऐसा लेकर नहीं आये हैं। कई बार यहां हंगामा हुआ। अभी एसडीओ और नवादा थाने की पुलिस पहुंची है। तब वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें