Land Dispute Resolution Meeting in Piro Strict Warnings for Officials भूमि विवाद : शिथिलता बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsLand Dispute Resolution Meeting in Piro Strict Warnings for Officials

भूमि विवाद : शिथिलता बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय

पीरो में भूमि विवाद के निपटारे के लिए प्रशासनिक बैठक हुई, जिसमें पीरो, चरपोखरी और तरारी के सीओ, बीडीओ और थानेदार शामिल हुए। अधिकारियों को शिथिलता बरतने पर कड़ी हिदायत दी गई। विभिन्न भूमि विवादों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 27 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद : शिथिलता बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई तय

पीरो, संवाद सूत्र। भूमि विवाद के निपटारे को लेकर अनुमंडलीय प्रशासनिक भवन पीरो में पीरो, चरपोखरी और तरारी के सीओ, बीडीओ और थानेदारों की बैठक की गयी। बैठक में एसडीओ अनिल कुमार, डीसीएलआर वरूणंजय कुमार और एएसपी कृष्ण कुमार सिंह शामिल हुए। भूमि विवाद के निपटारे में शिथिलता बरतने वाले अफसरों को कड़ी हिदायत दी गयी। जानकारी के अनुसार चरपोखरी के मझिआंव में विमल कुमार बनाम विनीत राय, कोयल में चंद्रबासो कुंअर बनाम नंदकुमार राय, पीरो में अगिआंव बाजार के अजय सिंह बनाम बनवारी सिंह के अलावा कोथुआं और रसौली के अतिक्रमण के मामलों पर चर्चा की गयी। रसौली में 12 लोगों को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने और कोथुआं में दर्जनों लोगों को कब्जा हटाने के मामले में सीओ को कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया गया। हसन बाजार में आनंद गुप्ता बनाम उज्ज्वल कुमार के अलावा अब्बू मंसूरी के रास्ते के विवाद को सुलझाने का समय तय किया गया। तरारी के इमादुपर में रंजीत पाण्डेय बनाम ग्रामीणों के अलावा बिहटा में अतिक्रमण के मामले पर भी सुनवाई की गयी। एसडीओ अनिल कुमार और एएसपी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सीओ अतिक्रमण हटाने में विलंब करते हैं, तो रिपोर्ट की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।