आरा में 14 सितंबर को क्षत्रिय महापंचायत कराने का निर्णय
-बैठक में जिले के कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक चिंतक शामिल हुए, शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आगामी 14 सितंबर को क्षत्रिय महापंचायत आयोजित होगी। इसके लिए रविवार को क्षत्रिय

-बैठक में जिले के कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक चिंतक शामिल हुए आरा, संवाददाता। शहर के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आगामी 14 सितंबर को क्षत्रिय महापंचायत आयोजित होगी। इसके लिए रविवार को क्षत्रिय महापंचायत के बैनर तले एक होटल के सभागार में बैठक हुई। इसमें जिले के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक चिंतक शामिल हुए। अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह ने की और संचालन यशवन्त नारायण ने किया। धन्यवाद ज्ञापन झौआ के निर्मल सिंह ने किया। मौके पर वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज की वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक स्थिति पर विचार-विमर्श किया और वर्तमान में राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों पर गहन चिंतन की आवश्यकता जताई।
इसी के लिए महापंचायत के आयोजन का निर्णय हुआ। भाजपा नेता मांझिल सिंह और हिन्दू जागरण मंच के विशाल सिंह ने क्षत्रिय युवाओं की राजनीतिक चेतना पर चिंता पर व्यक्त करते हुए क्षत्रियों को संगठित करने की बात कही। इसके लिए कमिटी बनाकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रसिद्ध सर्जन डॉ पी सिंह, डॉ कुमार जीतेन्द्र, डॉ अनिल सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, अमरेंद्र राजेश, जीतेन्द्र सिंह पावर, मंटू सिंह मुखिया, राम कुमार सिंह, निर्मल सिंह सक्रवार, शिक्षाविद् मनोज सिंह, दिनेश सिंह, आशनारायण सिंह, विजय सिंह, मुखिया देवेंद्र सिंह, शशि शेखर सिंह, सुशील टाइगर, अंशु सिंह सिकरीवाल, पूनम सिंह, मीतू राणा, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। अन्य प्रमुख लोगों में रविश सिंह, हिमांशु उज्जैन, मुखिया समरेश सिंह, पिंकू सिंह, शिवदास सिंह, महेंद्र सिंह, विकास सिंह, संजीव सिंह, इंद्रजीत सिंह, विजय सिंह, पप्पू सिंह, धीरज सिंह, बबलू सिंह, अजित सिंह, विष्णु सिंह सहित कई लोग मौजूद थे l

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




