ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराभोजपुर में अगवा युवा किसान की हत्या, शव मिला-पेज 1 न्यू

भोजपुर में अगवा युवा किसान की हत्या, शव मिला-पेज 1 न्यू

रोष-बरामदगी के लिए नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने दिन में रोड जाम किया-शाम में कितापुर कुएं में मिला शव तो सूचना पाकर जुटी लोगों की भीड़आरा 9 : जगदीशपुर के इसाढ़ी के पास आरा-मोहनियां हाईवे जाम करते किसान...

भोजपुर में अगवा युवा किसान की हत्या, शव मिला-पेज 1 न्यू
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 06 Oct 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

रोष

-बरामदगी के लिए नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने दिन में रोड जाम किया

-शाम में कितापुर कुएं में मिला शव तो सूचना पाकर जुटी लोगों की भीड़

आरा 9 : जगदीशपुर के इसाढ़ी के पास आरा-मोहनियां हाईवे जाम करते किसान के परिजन व ग्रामीण।

जगदीशपुर (भोजपुर)। निज संवाददाता

भोजपुर के जगदीशपुर के बीमवा गांव के अगवा युवा किसान की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार की देर शाम उसका शव कितापुर स्थित बधार के कुएं में मिला। इसकी सूचना पाकर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी है। दिन में भी परिजनों और ग्रामीणों ने किसान की बरामदगी के लिए इसाढ़ी के पास आरा-मोहनियां हाईवे जाम कर दिया था। परिजन हत्या की आशंका से चिंतित थे और जल्द बरामदगी नहीं होने को ले उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही थी। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे कि सूचना पाकर थानाध्यक्ष बीएन चौधरी ने मौके पर पहुंच परिजनों व आक्रोशितों को समझाया कि घटनास्थल से बरामद खून लगे कपड़े के खून का डीएनए टेस्ट कराकर यह पता किया जायेगा कि खून लगा कपड़ा अगवा व्यक्ति का है या नहीं। यह जांच पटना में होगी। इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटा।

मालूम हो कि विमवा निवासी नागेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि उनके भाई बोरिंग पर खेत की पटवन कर रहे थे कि मंगलवार की देर रात गांव के ही नंद कुमार, भोला यादव, कबूतरी देवी सहित चार लोगों ने मिलकर उनके भाई को मारपीट कर अगवा कर लिया है। घटना के पीछे आपसी विवाद बताया गया था। घटनास्थल से पुलिस ने खून लगे कपड़े व मोबाइल बरामद किया था। आयर थाना क्षेत्र के दुलारपुर के किसान मुन्ना कुशवाहा के बाद इस किसान के अगवा होने के बाद शव बरामद होने से लोगों में दहशत है। दोनों ही मामलों में नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें