ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराख्वासपुर : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर

ख्वासपुर : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर

का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। इसमें डीआरसीसी की सहायक प्रबंधक स्नेहा कुमारी, एकल खिड़की संचालक पवन कुमार व दिलीप कुमार की मौजूदगी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना...

ख्वासपुर : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 14 May 2022 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के पंचायत सरकार भवन ख्वासपुर में मुखिया किरण देवी प्रतिनिधि भाई दिनेश्वर यादव के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। इसमें डीआरसीसी की सहायक प्रबंधक स्नेहा कुमारी, एकल खिड़की संचालक पवन कुमार व दिलीप कुमार की मौजूदगी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने और कौशल विकास हेतु कार्यक्रम संचालन के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध कराये जाने की विस्तृत जानकारी युवाओं को दी गई। मौके पर उपस्थित युवाओं ने अपनी-अपनी समस्या बताई। इसके निदान के बारे में भी बताया गया। छात्रों को स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने की अर्हता की विधिवत जानकारी दी गई। वहीं अधिक से अधिक छात्रों को सरकार से इस योजना से लाभ होने की बात कही गई। अधिकारियों ने बताया कि सरकार बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से चार लाख तक शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार की इस योजना की अहर्ता पूरी करने वाले आवेदक को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित किया जा रहा है। हालांकि शिक्षित बेरोजगार अहर्ता का नियम है कि उम्र कम से कम 15 से 25 वर्ष हो। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक का बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना व जिले का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इस मौके पर उप मुखिया रीता देवी, वार्ड सदस्य प्रद्मुम्न यादव, चुनमुन राम, राज कपूर व उपेंद्र यादव के साथ कई लोग उपस्थित थे ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें