भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में आनंद मेला
आरा के भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में सोमवार को आनंद मेला आयोजित किया गया। छात्राओं ने विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया, जिसमें गुपचुप, पास्ता, चाट आदि शामिल थे। मेला 15 स्टॉल्स के साथ सजाया गया...

आरा, एसं। शहर के भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को आनंद मेला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने अपनी कार्यकुशलता व पाककला का प्रदर्शन किया। मेले में करीब 15 स्टॉल लगे थे। प्रत्येक स्टॉल की सजावट व रखरखाव छात्राओं की ओर से की गई थी। गुपचुप, पास्ता, ब्रेड पकोड़ा, कचालू, चाट, पापड़ी चाट, भेलपुरी, इटली, दही बड़ा, मिक्स वेज पकोडा समेत कई व्यंजनों के स्टॉल लगे थे। अभिभावकों ने भी इस अवसर का भरपूर आनंद लिया। उद्घाटन विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुंदन कुमारी, कमलेश, रत्नावली मिश्रा, कृष्ण गोपाल सिंह, सीता देवी, रिंकू श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार, गुलशन आरा, डॉ मनोज कुमार, गीतांजलि कुमारी, भरत कुमार श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव व खुशी सिंह समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।