Job Fair in Badahara 148 Selected for Employment 70 for Self-Employment Training बड़हरा : रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 148 का चयन , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsJob Fair in Badahara 148 Selected for Employment 70 for Self-Employment Training

बड़हरा : रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 148 का चयन

-स्वरोजगार के लिए 70 लोगों का चयन किया गया बेरोजगार युवक व युवतियों का निबंधन फोटो 1. बड़हरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में शुक्रवार को जीविका की ओर से आयोजित रोजगार सह

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 27 Dec 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on
बड़हरा : रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 148 का चयन

-स्वरोजगार के लिए 70 लोगों का चयन किया गया -मुफ्त प्रशिक्षण के लिए 73 बेरोजगार युवक व युवतियों का निबंधन बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में शुक्रवार को पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया l बेरोजगार ग्रामीण युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित इस मेले में 13 कंपनियों ने भाग लिया। इसके बाद युवक-युवतियों की योग्यता एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के बाद कुल 148 अभ्यर्थियों का चयन रोजगार के लिए किया गया। इसके साथ ही आरएसईटीआई के तहत प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार हेतु 70 लोगों का चयन किया गया। डीडी एसयूके की ओर से मुफ्त प्रशिक्षण हेतु कुल 73 बेरोजगार युवक व युवतियों ने अपना निबंधन कराया। कंपनियों की ओर से स्टॉल लगा बेरोजगारों को रोजगार के लिए काफी प्रोत्साहित किया गया। रोजगार मेले में ग्रामीण युवक-युवतियों को अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था। स्टॉल लगाने वाली कंपनियों में सिंधुजा माइक्रोक्रेडिट, उत्कर्ष बैंक, आमधनी, नव भारत फर्टिलाइजर, ईएफओएस , रस्तोगी एजुकेशन, एलएनजी, होप केयर सर्विस भारत प्राइवेट लि, जी 4 एस सिक्योरिटी, वेल्स्पुन ग्रुप, अरविन्द लि, आरएसईटीआई कोईलवर आदि थे। उक्त कंपनियों की ओर से 1173 युवक और युवतियों का साक्षात्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।