ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरापीरो के तारा मंदिर से गहने चुराये व मूर्ति तोड़ी, रोड पर उतरे लोग

पीरो के तारा मंदिर से गहने चुराये व मूर्ति तोड़ी, रोड पर उतरे लोग

भोजपुर के पीरो नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 09 में स्थित मां तारा मंदिर से रविवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये। मां तारा की अष्टधातु की मूर्ति ले जाने में चोर कामयाब नहीं हो सके...

पीरो के तारा मंदिर से गहने चुराये व मूर्ति तोड़ी, रोड पर उतरे लोग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,आराMon, 11 Dec 2017 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

भोजपुर के पीरो नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड 09 में स्थित मां तारा मंदिर से रविवार की रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के गहने चुरा लिये। मां तारा की अष्टधातु की मूर्ति ले जाने में चोर कामयाब नहीं हो सके लेकिन गुस्से में उन्होंने मूर्ति को तोड़ दिया।

मंदिर के चेन गेट का ताला तोड़ और मंदिर के दरवाजे की कुंडी उखाड़कर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम। पुलिस छानबीन में जुट गई है।उधर, तारा मंदिर में चोरी और मूर्ति तोड़ने के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोमवार को लोगों को जैसे ही इस घटना की जानकारी हुई, रोष उत्पन्न हो गया। दो स्थानों पर रोड जाम कर दिया गया है। पीरो के लोहिया चौक के समीप आरा- सासाराम स्टेट हाईवे और मां तारा मंदिर के समीप बाई पास रोड को आक्रोशित लोगों ने जाम कर आवागमन ठप किया। लोगों का कहना है कि मंदिर में दूसरी बार हुई है चोरी की घटना। नाराज लोग पुलिस से कर रहे कार्रवाई की मांग।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें