जगदीशपुर : बीपीआरओ बने नगर के नये कार्यपालक पदाधिकारी
प्रभारी ईओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गयाज जल जल लल ल ललसल ज ज जसज ज ज ज

प्रभारी ईओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जगदीशपुर। निज संवाददाता
जगदीशपुर नगर पंचायत में नये कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में जगदीशपुर के बीपीआरओ अरुण कुमार को बनाया गया है। सोमवार को कार्यालय के सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार से कागजी कार्रवाई पूरी कर नये कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ अरुण कुमार ने पदभार ग्रहण किया। मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने नये और निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान नए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखना और नागरिकों को मूलभूत सुविधा सुलभ तरीके से उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी होगी। नगर को बेहतर बनाने में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद वार्ड पार्षद और नगरवासियों की भागीदारी की आवश्यकता है। मौके पर नगर जेई रौशन कुमार पांडेय, नाजिर गौतम कुमार, वार्ड पार्षद गोविंदा कुमार, बजरंगी सिंह, गोविंदा , सुनील कुमार, रुस्तम अली,अनवारुल हक, सुमित्रा देवी, मुन्ना चौधरी, रविन्द्र चौधरी, दीपू सोनी, मुकेश उर्फ बूढा सिंह सहित कई थे।
