ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरा इंटर एडमिशन : शिक्षक व कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा

इंटर एडमिशन : शिक्षक व कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच इंटर एडमिशन की प्रक्रिया बिहार बोर्ड की ओर से शुरू किए जाने पर प्राचार्यों के बाद शिक्षक संघ और कर्मचारी महासंघ ने भी मोर्चा...

 इंटर एडमिशन : शिक्षक व कर्मचारी महासंघ ने खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 30 Jul 2020 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच इंटर एडमिशन की प्रक्रिया बिहार बोर्ड की ओर से शुरू किए जाने पर प्राचार्यों के बाद शिक्षक संघ और कर्मचारी महासंघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक संघ ने इस बाबत कुलसचिव को पत्र भी लिखा है। साथ ही कहा है कि एडमिशन प्रक्रिया मौजूदा स्थिति शुरू कराना सही नहीं है। वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत आने वाले अंगीभूत डिग्री कॉलेज, जहां इंटर की पढ़ाई होती है, वहां काउन्टर खोल कर एडमिशन लेना ठीक नहीं रहेगा। इसलिए अच्छा होगा कि बिहार बोर्ड एडमिशन की तिथि आगे बढ़ाये या फिर ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन एडमिशन की व्यस्था करे। मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना काल में ही दाखिला लेने का पत्र भी जारी कर दिया है। इंटर की प्रथम मेरिट लिस्ट चार अगस्त को जारी की जायेगी। इस लिस्ट से एडमिशन नौ अगस्त तक होना है। इसे ले बिहार बोर्ड ओएफएसएस के संयुक्त सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्राचार्य, प्लस टू विद्यालयों को पत्र भी जारी किया है। पत्र में सोशल डिस्टेंस बनाने और बचाव के साथ एडमिशन लेने के संबंध में गाइड लाइन भी जारी की गई है। वहीं प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की सूची अपडेट करने को कहा गया है। इधर, कोरोना काल में एडमिशन का पत्र जारी होने पर अंगीभूत कॉलेजों की परेशानी बढ़ने लगी है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज जहां इंटर की पढ़ाई होती है, वहां के प्राचार्यों ने ऑनलाइन नामांकन लेने का परामर्श ओएफएसएस के डिप्टी सेक्रेटरी निशीकांत तिवारी को पहले ही दे दिया है। अब शिक्षक संघ और कर्मचारी महासंघ भी एडमिशन के पक्ष में नहीं है।

विवि सेवा शिक्षक संघ ने कुलसचिव को लिखा पत्र

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों / डिग्री महाविद्यालयों में इंटर नामांकन की प्रक्रिया शुरू किये जाने पर वीर कुंवर सिंह विवि सेवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो बीएन चौधरी ने कुलसचिव को पत्र लिख इस दिशा में आगे की कार्रवाई शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से डिग्री महाविद्यालयों में जहां उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई होती है, वहां ऑफ लाइन के माध्यम से नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया है। उक्त अवधि में शिक्षकों, कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह पूर्णतया अव्यवहारिक एवं अदूरदर्शितापूर्ण कदम है। विवि शिक्षक संघ के महासचिव डॉ अरुणकांत सिंह और डॉ किस्मत सिंह ने कहा कि यह घोषणा पूरे बिहार की भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए की जानी चाहिए थी। एक तरफ उत्तर बिहार बाढ़ की भयावहता से परेशान है। कई जिले जलमग्न हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। प्लस टू में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करना छात्रों ,शिक्षकों,कर्मचारियों एवं अभिभावकों की सुरक्षा को खतरे में डालना होगा। इंटर एडमिशन के लिए कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश मौजूदा परिवेश में सही नहीं है। ये बातें कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि विवि के कॉलेजों की स्थिति सही नहीं है। हर तरफ कोरोना का प्रभाव है। ऐसे में अगर कर्मचारियों के साथ कुछ अप्रिय होता है तो इसके लिए कैन जिम्मेवार होगा। इसलिए बिहार बोर्ड तत्काल तिथि को आगे बढ़ाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें