ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराराशन कार्ड के आवेदनों का निपटारे का निर्देश

राशन कार्ड के आवेदनों का निपटारे का निर्देश

सदर अनुमंडल के आठ प्रखंडों में राशन कार्ड के जमा आवेदनों के निष्पादन का कार्य काफी धीमी गति से चल रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने इससे जुड़े सभी कर्मियों व अफसरों के साथ बैठक...

राशन कार्ड के आवेदनों का निपटारे का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,आराThu, 28 Jun 2018 12:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अनुमंडल के आठ प्रखंडों में राशन कार्ड के जमा आवेदनों के निष्पादन का कार्य काफी धीमी गति से चल रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ अरुण प्रकाश ने इससे जुड़े सभी कर्मियों व अफसरों के साथ बैठक कर कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। इसमे कोताही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश एसडीओ ने सभी बीडीओ को दिया है। वहीं दूसरी तरफ बैठक से गायब तीन दर्जन कर्मियों से शोकॉज करते हुए इन सभी का वेतन बंद करने को सभी बीडीओ से कहा गया। बैठक की जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि सदर क्षेत्र में आने वाले सभी प्रखंडों को मिलाकर अब तक कुल 94 हजार पांच सौ आवेदन जमा हुए है। इनमें से अब तक मात्र तीन हजार आवेदनों का ही निपटारा हुआ है। यह कर्मियों द्वारा किये जा रहे लापरवाही का परिणाम है। एसडीओ ने सभी से इस कार्य को युद्व स्तर पर करते हुए इसे हरहाल में दस जुलाई तक समाप्त करने का कड़ा निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। वहीं दूसरी तरफ इस महत्वपूर्ण बैठक से गायब 40 से भी ज्यादा कर्मियों से शोकॉज करते हुए सभी का वेतन बंद करने का निर्देश एसडीओ ने सभी संबंधित बीडीओ को दिया है। एसडीओ के इस कार्रवाई से लापरवाह कर्मियों में हडकंप मच गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें