Hindi NewsBihar NewsAra NewsIndian MP Accuses District Administration of Protocol Violation Favoring Former MP

सांसद ने अधिकारियों पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप

आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन पूर्व सांसद आरके सिंह को योजनाओं के उद्घाटन में प्राथमिकता दे रहा है, जबकि निर्वाचित सांसद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 19 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ने अधिकारियों पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगाया आरोप

आरा, एक संवाददाता। सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल को पत्र लिख जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर पूर्व सांसद की ओर से योजनाओं का उद्घाटन करा निर्वाचित सांसद का उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाया है। पत्र में सांसद ने कहा है कि छह फरवरी को यह दर्शाया था कि जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी डीएम होते हैं, जो निर्वाचित सांसद के अधिकारों और न्यूनतम विशेषाधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। कहा कि वर्तमान प्रशासन अभी भी पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, जो चुनाव हार चुके हैं। उनको सार्वजनिक कार्यक्रमों सामुदायिक भवनों, सड़कों के उ‌द्घाटन और अन्य समारोहों में आमंत्रित किया जा रहा है। ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में वर्तमान सांसद को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। सवाल किया है कि किस कानून और प्रावधान के तहत एक पूर्व सांसद को प्रशासनिक रूप से आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में वर्तमान निर्वाचित सांसद से अधिक प्राथमिकता दी जा रही है। देश के राष्ट्रपति की ओर से अनुमोदित व्यक्तियों की वरीयता और पदक्रम का साफ तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से बार-बार किए जा रहे इस तरह के उल्लंघन से न केवल लोकतंत्र की मूल भावना आहत हो रही है, बल्कि यह जनता के जनादेश का भी अपमान है। सांसद इस पत्र के साथ संबंधित न्यूज रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेजों को भी संलग्न किये हैं, ताकि इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया जा सके और उचित कारवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें