ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरावोटिंग में चरपोखरी में पुरुषों से आगे पर बिहिया में पिछड़ीं महिला वोटर

वोटिंग में चरपोखरी में पुरुषों से आगे पर बिहिया में पिछड़ीं महिला वोटर

- बिहिया में 55.65 प्रतिशत तो चरपोखरी में 62.92 प्रतिशत हुआ मतदान चरण में बिहिया और चरपोखरी में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ वोटिंग अमूमन शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी। चरपोखरी प्रखंड में वोट देने में...

वोटिंग में चरपोखरी में पुरुषों से आगे पर बिहिया में पिछड़ीं महिला वोटर
हिन्दुस्तान टीम,आराSun, 24 Oct 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

- बिहिया में 55.65 प्रतिशत तो चरपोखरी में 62.92 प्रतिशत हुआ मतदान

पिछड़ गये।

सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। हालांकि मतदान शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर इवीएम में आंशिक गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिसे ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों ने तुरंत दुरुस्त कर मतदान प्रक्रिया को शुरू करा दिया। कुछ बूथों पर तू-तू मैं-मैं के साथ हल्की झड़पें हुईं, जिसे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर समझा दिया। विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे दिन दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान मतदान केंद्रों पर मुस्तैद रहे और पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती रही। चरपोखरी में डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी विनय तिवारी ने भी जायजा लिया।

----

कई बूथों पर बायोमेट्रिक सिस्टम रहा फेल

बिहिया और चरोखरी में मतदाताओं की पहचान व दोबारा मतदान से रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर लगाये गये बायोमेट्रिक सिस्टम में अधिकतर सिस्टम फेल रहे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों ने बायोमेट्रिक सिस्टम के काम नहीं करने को लेकर खासे परेशान रहे। प्रत्याशियों एवं समर्थकों ने कहा कि बायोमैट्रिक सिस्टम ने कार्य नहीं किया।

---

बूथों पर उमीदवारों के समर्थकों में होती रही नोकझोंक

चरपोखरी। एक संवाददाता

चरपोखरी प्रखंड की अलग-अलग पंचायत के मदरहा, बराड़ इंग्लिश, सेमरांव सहित कई मतदान केंद्रों पर उमीदवारें के समर्थकों में नोकझोंक होती रही। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया। वहीं कई जगहों पर पुलिस बल का भी प्रयोग किया गया। इस दौरान मलौर पंचायत के बराड़ इंग्लिश के बूथ पर एजेंट आपस में उलझ गये। इसे लेकर मतदान कुछ देर तक प्रभावित रहा। अमोरजा मतदान केंद्र संख्या 27 पर पुलिसकर्मी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जम कर हो-हल्ला हुआ। वहीं ठाकुरी पंचायत के मदरहा गांव स्थित मतदान केंद्र पर पुलिस की ओर से भीड़ को खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें