आरा में भी अवैध ई टिकट बनाने का भंडाफोड़, एक धराया
-लैपटॉप, मोबाइल, नगदी सहित कई उपकरण बरामद ल यात्रियों का विभिन्न जगहों का यात्रा करने वाला टिकट (चार लाइव ई टिकट, तीन तत्काल सामान्य टिकट जिसका...

-लैपटॉप, मोबाइल, नगदी सहित कई उपकरण बरामद
-पिछले सप्ताह बिहिया में भी किया गया था भंडाफोड़
निज प्रतिनिधि
आरा। बिहिया के बाद आरा में भी अवैध रूप से ई रेल टिकट बनाने का भंडाफोड़ किया गया है। आरपीएफ ने कारोबारी सहित लैपटॉप, नगदी सहित अन्य उपकरण बरामद किया है। छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने किया। इसे लेकर हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान भीड़ भी जुटी रही।
इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी में आरा क नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा निवासी रजनीश कुमार सिंह के पुत्र शिवजी सिंह को गिरफ्तार किया गया है। लैपटॉप, प्रिंटर, की बोर्ड, मोबाइल, लगभग दो हजार नगद रुपये, 11 रेल यात्रियों का विभिन्न जगहों का यात्रा करने वाला टिकट (चार लाइव ई टिकट, तीन तत्काल सामान्य टिकट जिसका मूल्य 11900 रुपये है) बरामद किया है। बताया जा रहा है कारोबारी टिकट एजेंट है। हालांकि बहुत दिनों से ई टिकट व तत्काल निकालकर ऊंचे दामों पर खरीद-ब्रिकी की जा रही थी। पुलिस जब्त मोबाइल व लैपटॉप को खंगाल कर छानबीन में जुट गई है। बता दें कि इसके पूर्व बिहिया में भी ई टिकट बनाने का भंडाफोड़ हुआ था। इस मामले में छह मार्च को आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया था। उस समय भी रेल टिकट, नकदी व उपकरण बरामद किये गये थे।
