ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आराछह बच्चों की बेघर मां को महिला हेल्पलाइन से मिला न्याय

छह बच्चों की बेघर मां को महिला हेल्पलाइन से मिला न्याय

वन स्टॉप महिला हेल्पलाइन के सहयोग से बेघर हुई छह बच्चों की मां को न्याय मिल गया। पति की मारपीट व प्रताड़ना की शिकार महिला ने हेल्पलाइन से...

छह बच्चों की बेघर मां को महिला हेल्पलाइन से मिला न्याय
हिन्दुस्तान टीम,आराFri, 24 Jul 2020 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सखी वन स्टॉप महिला हेल्पलाइन के सहयोग से बेघर हुई छह बच्चों की मां को न्याय मिल गया। पति की मारपीट व प्रताड़ना की शिकार महिला ने हेल्पलाइन से न्याय की गुहार लगाई थी। हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक सह जिला संरक्षण पदाधिकारी अनुपमा कुमारी के सहयोग से मामला पटरी पर आ गया। सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन में 25 जून को मझौली गांव निवासी उपेन्द्र यादव की पत्नी गुड़िया देवी ने महिला हेल्पलाइन कार्यालय में आकर अपना आवेदन दिया गया कि उनके पति उनको मारते-पीटते हैं। प्रताड़ित करते हैं और घर से बाहर निकाल दिए हैं। उनके छह बच्चे हैं । महिला हेल्पलाइन कार्यालय ने उनके पति को उपस्थिति के लिए नोटिस भेजी। साथ ही इसकी जानकारी आवेदिका को भी भेजी गई । इसके बाद दोनों पक्ष हेल्पलाइन के कार्यालय में पहुंचे। दोनों पक्षों को परामर्शी ने उचित परामर्श दिया। अलग-अलग बैठाकर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। उन्हें समझाया गया कि आपस में मिलकर रहें और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया। इस प्रकार महिला हेल्पलाइन की सहायता से दोनों पक्षों को समझौता कराते हुए मिल-जुल कर रहने की सहमति दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें