ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरा हाईस्कूल टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हाईस्कूल टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हसनबाजार ओपी के हसनबाजार में रविवार की रात हाईस्कूल टीचर मुकेश कुमार (34 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर...

 हाईस्कूल टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,आराTue, 01 Dec 2020 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

हसनबाजार ओपी के हसनबाजार में रविवार की रात हाईस्कूल टीचर मुकेश कुमार (34 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की इस घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। रविवार की रात अकेले कमरे में शिक्षक ने पंखा से गमछा बांध लटककर अपनी जान दे दिया। सोमवार की सुबह परिजनों ने कमरे से शिक्षक को मरा हुआ निकाला। हसनबाजार पुलिस की देखरेख में सोमवार की शाम शिक्षक का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया गया। समाचार लिखे जाने तक इस सिलसिले में हसनबाजार ओपी में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज किये जाने की आधिकारिक सूचना नहीं है। शिक्षक की मौत को लेकर उनके परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि हसनबाजार निवासी बीरु सेठ की हसनबाजार में ही सोना-चांदी की दुकान है। बीरु सेठ के दो पुत्र हैं जिनमें मुकेश कुमार बड़े थे जो मई 2013 में शारीरिक शिक्षक के रूप में हसनबाजार से सटे जमोढ़ी हाईस्कूल में शारीरिक शिक्षक के रुप में नियुक्त हुए थे। मुकेश कुमार के छोटे भाई रवि कुमार सूरत में प्राइवेट ठेकेदारी का काम करते हैं जो बड़े भाई की मौत की खबर सुनकर सोमवार की रात हसनबाजार पहुंचे हैं। शिक्षक की पत्नी छठ में 10 वर्षीय पुत्र और आठ वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके औरंगाबाद गई थी जो सोमवार को पति की मौत की खबर सुनकर अपने ससुराल पहुंची। बताया जाता है कि रविवार को शिक्षक मुकेश कुमार की पारिवारिक मामले को लेकर अपने माता-पिता से नोंकझोंक हुई थी। बाद में शिक्षक ने अपनी पत्नी से मोबाइल पर इस आशय को लेकर बातचीत किया था। रात में शिक्षक मुकेश अपने कमरे में अकेले सोने गये और पंखे से लटककर अपनी जान दे दिया। सोमवार की सुबह परिजनों द्वारा छत पर चढ़कर अंदर से कमरे की कुंडी खोलकर शव को कमरे से निकाला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें