चुनाव कार्य से मुक्त होने को कर्मियों की स्वास्थ्य जांच छह अक्टूबर से
आरा में विधानसभा चुनाव में शामिल नहीं होने वाले मतदान कर्मियों की स्वास्थ्य जांच छह अक्टूबर से शुरू होगी। मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है और जांच का आयोजन नागरी प्रचारिणी सभागार में 6 से 11 अक्टूबर तक...

आरा, हिप्र.। विधानसभा चुनाव में अस्वस्थता व बीमारी को कारण बता शामिल नहीं होने की बात करने वाले मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच आगामी छह अक्टूबर से कैंप लगाकर किया जायेगा। विभिन्न कर्मियों ने अस्वस्थता व बीमारी के कारण चुनाव कार्य से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है। कर्मियों के आवेदनों को देखते हुए संबंधित कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच को ले मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। जांच की ओर से सभी आवेदकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्थल, तिथि व समय निर्धारित किया गया है। आरा के नागरी प्रचारिणी सभागार में छह से 11 अक्टूबर तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी।
निर्धारित तिथि को सभी कर्मियों को अपने चिकित्सा पुर्जा, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र व साथ के साथ मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होकर अपने स्वस्थ्य का जांच कराना है। मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं होने वाले कर्मियों के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। चार अक्टूबर के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। कर्मियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना नहीं मिलने पर वे अंतिम तिथि 11 अक्टूबर को मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होकर अपना जांच करायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




