Grand Bhandara and Harikirtan Celebrations in Bihiya Temples भव्य भंडारे के साथ हरिकीर्तन, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsGrand Bhandara and Harikirtan Celebrations in Bihiya Temples

भव्य भंडारे के साथ हरिकीर्तन

बिहिया। निज संवाददाता , विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार को भव्य भंडारा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 5 Aug 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
भव्य भंडारे के साथ हरिकीर्तन

बिहिया। निज संवाददाता नगर में अंतिम सोमवारी पर विभिन्न मंदिरों में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार को भव्य भंडारा आयोजित किया गया। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताया जा रहा है कि महथिन मंदिर, शिवपुर मार्केट स्थित शिव मंदिर, सब्जी मंडी स्थित पंचमुखी शिव मंदिर और हाईस्कूल स्थित शिव मंदिर पर 24 अखंड हरिकीर्तन के बाद मंगलवार को भव्य भंडारा आयोजित किया गया। -------- बिहिया में रसोइया सह सहायक का प्रशिक्षण शुरू बिहिया। नगर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में पी•एम• पोषण निर्माण योजना के तहत रसोइया सह सहायक का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू किया। उद्घाटन प्रधानाध्यापक सह मेकर सर्वेश राम व प्रखंड साधन सेवी बसंत सिंह ने किया।

यह प्रशिक्षण बुधवार तक चलेगा। प्रतिदिन दो पालियों में संकुलवार आधे-आधे रसोइया सह सहायक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान शिक्षक महेश कुमार उर्फ राजीव रजक ने सभी रसोइया सह सहायक का अभिनंदन और बसंत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर रसोइया मीना देवी, किरण देवी, मानती देवी, नीलम देवी, पूजा देवी, शांति देवी, शिक्षक महेश कुमार उर्फ राजीव रजक, परिचारी कृष्ण कुमार, डाटा ऑपरेटर अंकित कुमार, रामदेव सिंह सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।